To achieve success
work alone.
To achieve greatness
work together.-
कभी कभी ,कुछ बदलने से
बदल जाता है बहुत कुछ ।
तब थोड़ा संभलने से
संभल जाता है बहुत कुछ ।
आज अगर हार ही गए तो क्या हुआ,याद रखो
गमों का गर्दिश भी सिखलाता है बहुत कुछ ।।
-
मेहनत की तीली से
ख़्वाबों के चिराग़ जलाऊँगा।
मैं बुझने से पहले
सारा जहाँ रौशन कर जाऊँगा।-
To HURT someone is a DEBT which We will get from someone else...
-
If you succeed in your life, you need 3 things___confidence, Patience & Failure.
-
पुष्प रूपी कोमल हृदय वाली होती हैं बेटियां ;
मा - बाप की एक आह पर रो देती हैं बेटियां ;
टूटी पायल जोड़ ज़िन्दगी गुज़ार लेती हैं बेटियां,
बड़े खुशनसीब होते है वो मा - बाप जिनकी होती हैं बेटियां ।-
Success vs happiness is a wrong statement. Success brings happiness and happiness adorns it.
-
धर्म से विविध मानवता है;
आज फिर से हमने अपना कर्तव्य को निभाया,
इस मुश्किल घड़ी में हमने आशा का ज्योत तो जलाया ।-
दिलों में ख्वाहिशें लब पे ये चाहत का फसाना है ।
तुम्ही से मुस्कुराना है तुम्ही से रूठ जाना है,
ओ मेरे हमसफ़र हमराह दिल में बस तुम ही तुम हो ।
तुम्ही से जीत जाना है तुम्ही से हार जाना है-