Do not try to look back if you are in the page of dairy - it might stuck you into the chaos
-
हम...
उनके थे, उन्हीं के हैं, उन्हीं के रहेंगें।
वो...
हमारे थे, हमारे हैं, हमारे ही रहेंगें ।
और ये हक़ीक़त समय को पता हैं
और आगे ये बात समय ही बताएगा !-
वो दिल्लगी में भी
ख़ूब दिमाग लगातें है,
तभी तो दिल तोड़ के हमारा,
खूब मजा ले पाते हैं।-
जिंदग़ी गुज़र तो जाएगी,
मंज़िलें हासील भी होंगीं !
कभी तुम, तुम ना बन पाओगी,
कभी हम्, हम् ना बन पाएंगें !!
जला तुम भी दिए जाओगी,
ख़ाक में हम् भी मिल जाएंगे !
प्यार तब भी मिट ना पाएगा,
मोहब्बत तब भी जवां पाओगी !!-
टूटे तो हम कबसे थे, मग़र...
हमेशा से दिल को संभाल रखा था !
मिलना तो हमारा सबसे था, मग़र...
क़िस्मत में तुमसे मिलना लिखा ही था !!
भले हमारा दिल टूट के बिखरा, मग़र...
किस्मत में दिल का बचना लिखा ही था !
भले हमने गलती की मिलकर, मग़र...
तुमसे दूर हो कर ग़लती सुधार ना भी था !!-
तुम वहीं हो,
जो हो बस हमारे
मग़र अपने नहीँ ।
तुम वहीं हो,
जो हो तो बस इसी दुनियां की,
मग़र तुम्हारी कोई दुनियां नहीँ ।।-
और कितना चाहें तुम्हें,
चाहत तुम्हारी पाने को !
प्यार पे कबके कुर्बान हो चुके,
एक तरफा मोहब्बत निभाने को !!-
जाने के लिए
आना तो ज़रूरी था
पर जाने के लिए
हमारा दिल तोड़ ना
ज़रूरी तो नहीँ था !?-
आप मेरे ना बन सके तो क्या
मेरे दिल को तो आप ने अपनाया
तोड़ा जो उसी दिल को फुरसत से आपने
वहीं दिल जो कभी अपना हुआ करता था-