QUOTES ON #SONIASDIARY

#soniasdiary quotes

Trending | Latest
10 JUN 2021 AT 13:14

हम जीना भूल गये
ज़िंदगी तो मिली
मगर ज़िंदा लाश बन गये...
आखों में चुभे किसी की
हम धूल बन गये...
बेगानों को समझ अपना
जीना चाह रहे थे पल
अब तो जीना भूल गये
बस साँस चल रही...
बस साँस चल रही ।।।

-


18 AUG 2018 AT 13:56


9 JUN 2021 AT 14:44

तुम
अपने लिये समझा ना तुमने 😜
इंसान कहानी किसी की लिखता
समझता कोई ओर है
ज़वाब कोई ओर है देता....
क्या ज़माना आ गया 😝😝😝
भाई साहब ये
मेरा लेखन है ....
नदिया के प्रवाह की तरह
बहता जायेगा...
डगर डगर ।।।

-


18 AUG 2018 AT 18:42

....

-


4 SEP 2021 AT 23:44

मुस्कराहट की वज़ह माना जिसे
खंजर सा वार कर गया....
चाह थी जिंदगी भर साथ निभाने की
दो पल भी ना साथ चल सका...
मुस्कान बिखरी आंसू बिखरे
मिली तो मिली कहानी
अनकही अनजानी
वो अजीब सा ज़ज्बात
बेचैन कर गया..।।।


-


17 JUN 2021 AT 17:33

सही
मैं भी सही
ख़राब हैं तो हैं
बस हालात
हम तो बस ज़ालिम
हालातों की कठपुतली भर हैं
गलत तुम भी नहीं
गलत मैं भी नहीं
सही

-


10 JUN 2021 AT 7:24

अब तो
घर से घर तक पहुंच जाते हैं
काम खत्म कर परिवार संग
इकरार तकरार भरे पल
और अनगिनत यादें
बनतीं जाती हैं.....
अब तो शाम होते ही
हम घर से घर तक पहुंच जाते हैं ।।

-


9 JUN 2021 AT 10:35

ज़िंदगी...
तुम्हें हर पल मुस्कुराना है,
खुद के सुकून,ज़ज्बात और
ख्वाब के लिये ...
तुम्हें हर पल
मज़बूत बन चलते जाना है...।।

-


12 JUN 2021 AT 19:01

We are happy to have you...
In case,
the feeling is not mutual...
God bless you.
More is not in fashion,
We are happy with few🙃


-


12 JUN 2021 AT 9:37

Helping hands for my parents wellbeing

-