Paid Content
-
जो दोस्त lockdown के 24 घंटे में एक बार भी आपको याद नहीं करता,
समझलो या तो वो रहा नहीं या वो दोस्त था ही नहीं।-
तुम हंसी हो तुम दर्द हो
तुम मायूसी हो तुम उदासी हो
तुम अधूरा ख्वाब हो
तुम ही रगों का अहसास हो
माना तुम ज़िन्दगी जैसी हो
पर तुम्हारे बगैर भी ये सब है
मेरी हंसी, दर्द, मायूसी, ख्वाब,
सब अहसास देने वाली
ज़िन्दगी भी तुम जैसी ही तो है।-
Facebook पर मिले Instagram पर बिछड़े
वो चली गई तो हो गए दिल के टुकड़े - टुकड़े ।
-
रिश्तों को ना समझा सका,
बेवजह रूठे तो मना ना सका।
दुनियां को बदलना आसान नहीं,
इसलिए मै! हां मै ही बदल गया।
-
भूल जाना ही बेहतर है तुझे अब
तुझसे जुड़े हर अहसास को भी
तेरा वो एक टक निहारना मुझे
जाने से पहले अलविदा ना कहना
फिर मिलने का वो इंतजार सब
हा वो सब भूल जाना बेहतर है।
तेरा वो हाथो से छूना और फिर
नज़रे ना मिला के दीवार ताकना
हल्की से मुस्कान नसिली नजर
बेवफा सी तेरी ये मोहब्बत भी
भूल जाना ही बेहतर है तुझे अब।।
-
मैं तन्हाई में सिर्फ अकेला रहना चाहता हूं,
तुम्हारा खलल तन्हाई को साथ नहीं रहने देता।-
बंद हुई गलिया बंद हुए रास्ते,
मिट गया बाज़ार का ये शोर।
हर पहर में खाली से हो गए,
तडपाने लगा यादों का शोर।
वो पुराने दोस्त और शरारतें,
कर दिया मुझे भाव - विभोर।
-
कुछ लोग दूसरो को गलत ठहराते है
अपनी चार गलतियां छुपाने को ।
जैसे एक उंगली करते है दूजे के सामने,
खुद के सामने की चार छुपाने को।
-