तू तेरा देख
मेरा तो महाकाल देखेंगे
-
पाताल हो या नभ की दुनिया
भूचर हो या ब्रह्माण्ड सकल
ये "ॐ "ही महकता है
सूक्ष्म हो या स्थूल जगत
जान गयी होगी सती
पर जगत नही जान पाया
मौत ही हो आधीन जिसके
क्या नही हो आधीन उसके
भूत, भविष्य, वर्तमान
तीनो काल है उनके भीतऱ
उनसे छिपा ना एक कण है
अतः देवो के देव वो "महादेव" है-
जीवन में शिव
और
शिव में जीवन
दोनों में जो फर्क है
वही इश्क़ है।
❣️MAHAKAAL❣️
-
MENE KAB KAHA
MAHADEV MUJHE
RONE MAT DENA
BSS TERE SIWA
KAHI OR JHUKNA
PARE AISA HONE
MAT DENA....💞💙💞-
मैं ग़लत हूं तो सज़ा दो मुझे,,
और अगर सही
तो पास आने की रज़ा दो मुझे ।।
।। महादेव ।।-
Zindagi jeeni hai hme
bss itne
Raub aur shaan se...
Duniya jaane hme sirf
@shivbhakt
k naam se... 🍁☘🍁
#mahadev.. ❤☘-
🙏🕉️भोलेशंकर बड़े कृपालु है दयालु नाथ
हम भक्तों की नैय्या को करदो भवसागर पार।।🙏-