कर दे सवेरा
-
“A photograph is a moment – when you press the button, it will never come back.”
-
तुम एक गहरी छाव है अगर तो जिंदगी धूप है माँ
धरा पर कब कहां तुझसा कोई स्वरूप है माँ
अगर ईश्वर कहीं पर है उसे देखा कहां किसने
धरा पर तो तू ही ईश्वर का रूप है माँ, ईश्वर का कोई रुप है माँ🙏🙏🙏-
कोई अगर आपके रास्ते में गड्ढा खोदे तो परेशान मत होना ,
क्योंकि ये वहीं लोग हैं जो आपको छलांग लगाना सिखाएंगे ||-
कुछ अलग करना है तो भीड़ से हट कर चलो,,
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है।।-
अगर नशा ही करनी हैं तो मेहनत की करो यारो ,
यक़ीन मानो बीमारी भी Success वाली आएगी ||
☺️💛-
अमीर तो नहीं हूँ पर।। जमीर ऐसा रखता हुं,जिसकी कोई बोली नहीं लगा सकता ||
-
उगते सूरज को तो सब पूजते हैं ,
मैं छठ में ढलते सूरज को पूजने वाला पुजारी हूँ ,
हाँ मैं एक बिहारी हु ।।
बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।। 💓-
सरकारें आएँगी , सरकारें जाएँगी ।।
मग़र ये देश रहना चाहिए ||
Remembering Atal Bihari Vajpayee 😥🙏-