QUOTES ON #STAY_SAFE

#stay_safe quotes

Trending | Latest
14 APR 2021 AT 23:27

Jis desh mein bacche exam cancel hone par khush hotey hey,,,
Aur Pubg, Tiktok ban hone par dukhi,,,,
Uss desh mein log "berozgaar" banenge ya "Elon Musk" aap khud hi socho...

-


24 APR 2021 AT 11:23

चारों तरफ मच रहा हाहाकार है
देश मे जैसे छा रहा अंधकार है
ऑक्सीजन का जरूरतमन्दों को इन्तजार है
परेशान लोगों में उठ रहा अंगार है
देश का प्रत्येक नागरिक इलाज का हकदार है
आखिर इतनी मौतों का कौन जिम्मेदार है

-


5 MAY 2021 AT 12:21

प्रभु मत तुम इतना कहर बरसाओ
ना इस धरती को तुम बंजर बनाओ
जिनके सिर से माता पिता का साया उठ गया
कैसे जिंदगी काटेंगे वो बच्चे
तुम ये तो बताओ
प्रभु थोड़ा तो रहम खाओ
जिनके बच्चे दुनिया छोड़ के चले गए
उन माता पिता का बुढ़ापे का सहारा कौन है
तुम ये तो बताओ
प्रभु थोड़ा तो रहम खाओ
श्मशान घाटों में जगह नही
अंतिम संस्कार करने की
शवों को कहाँ जलाये,
तुम ये तो बताओ
प्रभु थोड़ा तो रहम खाओ
हमारी हँसती हुई जिंदगी प्लीज वापस लौटाओ

-


3 MAY 2020 AT 11:33

सुरक्षा में हमारी हमेशा
पुलिस की फ़ौज डटी होती है
छोड़कर घर परिवार को
डॉक्टरों, नर्सों की जंग रोज कोरोना से होती है
काट रहे जिनके हाथ तुम
उनके कंधे पर भी बंदूक तनी होती है
कर रहे पथराव रोज तुम उन पर
याद रखना कर्मों की सजा सबको होती है
थूक रहे हो लोगो पर, शर्म करो
आखिर कुछ तो इंसानियत होती है

-


5 MAY 2020 AT 15:52

जब से शराब की दुकानें खुली हैं
लोगो मे अजीब सी खलबली मची है
जो कह रहे थे रोटी के लिए पैसे नही है
उन्होंने कट्टों में शराब की बोतलें भरी हैं
सुना है शर्म आती है अमीरो को लाइन में लगने में
शायद ठेके पर लाइन में लगकर उनकी शान बड़ी है
अरे अमृत नही है ये, जिसे पीने की तुम्हे इतनी तलब लगी है
जनाब Social Distancing की पूरी धज्जियाँ उड़ी है

-


14 JUL 2020 AT 7:36

दो चार कदम पे तुम हो।।।।
दो चार कदम पे हम हैं।।।
दो चार कदम ये लेकिन एक मीटर से क्यु कम हैं।।।
एक मीटर की दूरी बनाये रखना।।।।
क्युकी अभी हैं corona ।।।।
हाँ! है अभी corona।।।।

-


14 MAY 2021 AT 19:04

उम्मीदों की किरण के सहारे
हम आज जी रहे हैं
कल ये दौर आये
कि ये किरण अंधरे को मिटा दे।

-


31 MAY 2020 AT 12:59

या तो हार जाने के डर से
लक्ष्य को भूल जाओ!
या सब कुछ भूल जाओ,
बस उस लक्ष्य को पाने के लिये!😎

-


2 MAY 2020 AT 22:52

जगभरात कोरोना मुळे करोडो लोकांचं
गायब झालं #हसणं...
आज घडीला सर्वात मोठा #नफा
म्हणजे जिवंत असणं...

-


2 SEP 2020 AT 21:10

काल है मुश्किल का...
हमे संभलना चाहिए...।
दोस्त तू-तो मेरी जान हैं...
जान को दाओ-पे लगाना नई चाहिए...।
ये वक्त भी नीकल जायेगा मेरे यार...
हमे कुछ वक्त तक खुदको थोडा ज्यादा संभलना चाहीए...।🤗
🍀💮Take care my friends💮🍀

-