QUOTES ON #QOUTEBYKISH

#qoutebykish quotes

Trending | Latest
13 OCT 2020 AT 9:48

रहना है अगर यहां तो
अपनी कमजोरियों से सामना तो करो,
क्यूं लड़ता है
अपनों से खुद से तू लड़
अपनी किस्मत अपने हाथों से तू गड़,
खुद ही बिगड़ और खुद ही संभल,
यूं ही ना तू डर
अपनी कमजोरियों से एक बार सामना तो करो ।।।

-


27 DEC 2020 AT 8:55

कुछ हादसे भुलाए नहीं जाते,
उनके
बदले लिए जाते है।।

-


16 OCT 2020 AT 12:15

सफ़र में साथ देने का वादा किया था साहेब,
वरना छोड़ कर जाना तो हमे भी आता है।।

-


14 OCT 2020 AT 23:40

मतलब वही था,
इंसान बदलते रहे।।

-


10 MAY 2021 AT 18:29

मेंने ना दर्द को दर्द की हद से ज्यादा सहा है
तुम्हे याद भी किया और तुम्हे नजरअंदाज भी किया है,
तुमसे यारी भी थी और तुम्हारी यादें दिल पर भारी भी थी
तेरे ना होने का अहसास आज भी कहीं है,

तुमसे दूर होने कि ख़ुशी भी बहुत है,
तुम्हे खोने से डरता भी था में ओर
तुमसे दूर जाने के लिए लड़ता भी था ,
फिक्र सिर्फ तुम्हारी थी खुद के लिए तो मैं लापरवाह हुआ करता था

हा कहा था कि नहीं है इश्क़,
फिर ये आंखों में आंसू क्यों है
तुम नहीं हो तो तुम्हारी यादें क्यों है,
तुम्हारे लिए ये दिल आज फिर बेचैन क्यों है
हा मैने दर्द को दर्द की हद से ज्यादा सहा है ।

-


24 DEC 2020 AT 8:21

तरीका बदल गया उनके बात करने का,
मुर्शद
जिनकी बातें दिल छू लेती थी कभी,
आज उनकी बातें समझ तक नहीं आती।।

-


30 SEP 2020 AT 21:55

ज़िन्दगी की किताब में
अधूरे है पन्ने कई,
कुछ ख़्वाब अधूरे कुछ जरुरते अधूरी,
कुछ बातें अधूरी कुछ मुलाकाते अधूरी,
तेरी याद में बीती वो रात अधूरी,
है ये ज़िन्दगी की किताब या
ख़्वाब कोई।।।।

-


17 JAN 2021 AT 17:35

वक्त से मिलकर
बेवक्त बिछड़ने का नाम ज़िंदगी है,
मुश्किल चीज़ों को
आसान बनाने का नाम ज़िंदगी है,
दर्द में किसी को
खुशी की लहर दिखाना ज़िंदगी है,
साथ जो खड़े हो तुम
उसके पीछे का स्वार्थ ज़िंदगी है,
अपनों को छोड़कर
सपनों के लिए भागना ज़िंदगी है,
यूं बदनाम ना करना
बहुत मुश्किल ये ज़िंदगी है,
ज़माने की रीतों
को समझने कि कला ज़िंदगी है,
छिपाकर आंसुओं को
पलकों के पीछे लबों से मुस्कुराना ज़िंदगी है।।

-


27 DEC 2020 AT 19:15

किसी एक के ना होने से ना ज़िन्दगी नहीं बदलती,
लेकिन उस एक इंसान कि कमी ना ज़िन्दगी भर है खलती।।

-


18 OCT 2020 AT 8:11

यूं ही बर्बाद कर दिए कई अल्फ़ाज़ मैंने
असल में जो बात करने के भी लायक ना था जो
उस शख्स के खातिर।।

-