रहना है अगर यहां तो
अपनी कमजोरियों से सामना तो करो,
क्यूं लड़ता है
अपनों से खुद से तू लड़
अपनी किस्मत अपने हाथों से तू गड़,
खुद ही बिगड़ और खुद ही संभल,
यूं ही ना तू डर
अपनी कमजोरियों से एक बार सामना तो करो ।।।-
सफ़र में साथ देने का वादा किया था साहेब,
वरना छोड़ कर जाना तो हमे भी आता है।।-
मेंने ना दर्द को दर्द की हद से ज्यादा सहा है
तुम्हे याद भी किया और तुम्हे नजरअंदाज भी किया है,
तुमसे यारी भी थी और तुम्हारी यादें दिल पर भारी भी थी
तेरे ना होने का अहसास आज भी कहीं है,
तुमसे दूर होने कि ख़ुशी भी बहुत है,
तुम्हे खोने से डरता भी था में ओर
तुमसे दूर जाने के लिए लड़ता भी था ,
फिक्र सिर्फ तुम्हारी थी खुद के लिए तो मैं लापरवाह हुआ करता था
हा कहा था कि नहीं है इश्क़,
फिर ये आंखों में आंसू क्यों है
तुम नहीं हो तो तुम्हारी यादें क्यों है,
तुम्हारे लिए ये दिल आज फिर बेचैन क्यों है
हा मैने दर्द को दर्द की हद से ज्यादा सहा है ।-
तरीका बदल गया उनके बात करने का,
मुर्शद
जिनकी बातें दिल छू लेती थी कभी,
आज उनकी बातें समझ तक नहीं आती।।-
ज़िन्दगी की किताब में
अधूरे है पन्ने कई,
कुछ ख़्वाब अधूरे कुछ जरुरते अधूरी,
कुछ बातें अधूरी कुछ मुलाकाते अधूरी,
तेरी याद में बीती वो रात अधूरी,
है ये ज़िन्दगी की किताब या
ख़्वाब कोई।।।।-
वक्त से मिलकर
बेवक्त बिछड़ने का नाम ज़िंदगी है,
मुश्किल चीज़ों को
आसान बनाने का नाम ज़िंदगी है,
दर्द में किसी को
खुशी की लहर दिखाना ज़िंदगी है,
साथ जो खड़े हो तुम
उसके पीछे का स्वार्थ ज़िंदगी है,
अपनों को छोड़कर
सपनों के लिए भागना ज़िंदगी है,
यूं बदनाम ना करना
बहुत मुश्किल ये ज़िंदगी है,
ज़माने की रीतों
को समझने कि कला ज़िंदगी है,
छिपाकर आंसुओं को
पलकों के पीछे लबों से मुस्कुराना ज़िंदगी है।।-
किसी एक के ना होने से ना ज़िन्दगी नहीं बदलती,
लेकिन उस एक इंसान कि कमी ना ज़िन्दगी भर है खलती।।-
यूं ही बर्बाद कर दिए कई अल्फ़ाज़ मैंने
असल में जो बात करने के भी लायक ना था जो
उस शख्स के खातिर।।-