QUOTES ON #PROFESSOR

#professor quotes

Trending | Latest
12 APR 2020 AT 16:49

-


10 APR 2020 AT 16:24

-


10 APR 2020 AT 23:08

-


10 APR 2020 AT 20:17

-


11 APR 2020 AT 21:31

-


10 APR 2020 AT 11:30

-


9 APR 2020 AT 23:01

-


20 OCT 2020 AT 19:39

Dr.शशि मेम,

जैसा कि मेम का नाम है,
सूरज सा तेज,मुखरे पर चाँद सी चमक है
चाँदनी रात सी, टिमटिमाती तारे सी है
Ediot से नालायक तक फटकार रखती है
अपनी बेसबब मुस्कुराहट में खुशनुमा झलक रखती है
दवाइयों के प्रभाव, शोध से जन कल्याण होता है
औषधि विज्ञान की सहायता से,जीवन वरदान करती है
बाँधती एक डोर रिश्तों की, सेतु बन जाती है
अपनी बेटी के प्रति प्रेम का आधार बन जाती है
फूलों से ,जैसे बगिया महकती है
बेटियों के आगमन से ,घर की रोशनी बन जाती है
दुआ करती हूँ,इन शख्सियतो का जीवन हो कुछ इस तरह
जिधर नजर उठाये,उधर खुशियां ही हो हर तरफ
बुझे दीये का पुनः लौटता प्रकाश होते है शिक्षक
मायूस मन की नई आश होते है शिक्षक
अपने मार्ग दर्शन से जो सही राह दिखाते है
ऐसी महान हस्तियों को हम शत-शत नमन करते है.!!!🙏

-Priya Pachauri

-


3 SEP 2021 AT 20:48

-


15 SEP 2018 AT 18:30

-