QUOTES ON #PRINCY

#princy quotes

Trending | Latest
31 JUL 2020 AT 7:36

हर सुबह मेरी आंखो का नूर बन गए
वास्ते लड़ गया ज़माने से ऐसा गुरूर बन गए
सुरूर बन के चडे आप इसकदर सर पे की......
हम आपकी आशिकी मैं जहां भर मैं मशहूर बन गए

-


17 AUG 2020 AT 16:45

खुदी मैं तेरी खुदनू भूल जावा
छड दुनियादारी तेनु खुदा बनावा
लकीर पे लिख के तकदीर तेरी
तेरे नाल जिवा और तेरे नाल......
.......हाय में मर जावा.........

-


31 JUL 2020 AT 7:04

आज भी तेरी खुशबू मैंने संभाल के रखी हैं
उस चादर मैं.....
तू नहीं पर हा तेरे सपने दस्तक देते है कई बार

-


28 JUL 2020 AT 7:51

कुछ इस कदर मिले तुम
की फसाना बन गया
युतो हम भटकते राही थे
पर अब जैसे अफसाना बन गया
पूरी कायनात मिल गई जैसे तुम्हारे मिलने से
ऐसा कुछ तुमसे दोस्ताना बन गया

-


28 JUL 2020 AT 12:54

हर बात करेगी तेरी असर
खुदा की तू आयत बन गया
तू नहीं फिर भी साथ है मगर
तू दिलकी रिवायत बन गया
हर सांस राह देखेगी तेरी इस्कदर
तू जैसे मेरे दिलकी इनायत बन गया

-


27 JUL 2020 AT 17:43

ये हर गुजरती सांसे आपका नाम लेने लगी है
ये हर बेहती आंहे आपका पैगाम देने लगी है
यूं तो कई मिले राही राह में पर आपसे मिलके लगता है
कि दिलकी मंजिल अब अंजाम देने लगी हैं

-


27 JUL 2020 AT 13:52

इस दिल के शहर में जो दस्तक दी आपने
तो काफिर का मकसद मुकमल्ल हुआ
जाने सदियों से राब्ता है आपसे
और पेहली नजर में दिल ने की दुआ

-


22 OCT 2019 AT 16:00

Behind every successful man there is a woman .
By this phrase I used to think that , to become successful in life , a guy should always have support from his girl , but today I come to know that it was all wrong .
Actually women don't follow unsuccessful men , that's what the phrase actually mean .😅
U were my friend , my best well wisher, I trusted u , never thought of leaving u ever in my life . But.......
U left me when I needed u the most .😁
I don't know if u will ever get this message , I just wanna say ....."Thanks" for everything .

-


25 NOV 2020 AT 9:34

मैंने हर इक पन्ने पे तेरा नाम लिखा है
ज़िन्दगी जीना भी तुझसे सीखा है
हर एक बात शुरु होती हैं तुझसे
खुदा जाने ये मेरा ईश्क है या ईश्क करने का तरीका है

-


27 JUL 2020 AT 13:34

बेखुदी कुछ इस कदर खुदा ने दी आपकी
की ये हमराज फ़र्ज़ अदा करता रेह गया
और दिल हर दुआ में आपका नाम केह गया

-