I want zero, I'll be a monk.
If not this, I want infinity.-
Maybe, It's my heart which is
craving for you than my mind..
Tears aloof
And cessation all around
as hands wringing my neck
to suffocate my words!-
लफ्ज़ नहीं है, शख्स नहीं है...
इश्क नहीं है, अश्क़ नहीं है...
क्या है क्या नहीं,
फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं है...-
If we were born to be perfect we would have lost the opportunity to live.
-
Mohabbat Adhoorii Hi Thik Hai
Purii Ki Too...
Jindagi Rooth Jayegi ❤-
जैसे मिले हुए थे कभी हम,
अलग हो गए आज फिर हम।
यकीन मानो जब से मिले हुए थे तुम्हें हम,
तब से अपना जिंदगी पा लिए थे मेरी हमदम।
किसी से कहीं नहीं थी कभी,
पर याद करती थी तुम्हें हम।
तुम्हें खोकर लग रही है जैसे,
जिंदगी कि आखिर पल गवा दिए हैं हम।
इस बार जो बिन बताए दूर हो गए हमसे,
भगवान करे कभी ऐसा पल ना आए ,
की फिर हम कभी मिले तुमसे।😞😞
-
There is Nothing SCARY about Our FUTURE if We are CONFIDENT over Our PRESENT which is Today.
-
बताया था उसने,उसकी मोहब्बत के काबिल नहीं
उसके दर हम अपना इश्क़,साबित करके आ गए ।
तुम मुझे क्या करोंगे गैर ,मैंने खुद से की है बैर
लो तुझसे मिलने हम अंगारों में चल कर आ गए ।
कुछ तो सोचा था अपनी जिंदगी की किताब का नाम
पता नहीं कहा अपनी याददाश्त खो कर आ गए ।
दूसरों की जिंदगी में खुशी कैसे भरू,जिंदगी रुसवा है मुझसे
बेवकूफ थे किस्मत से दो - दो हाथ करके आ गए ।
-