मेरे हर शब्द में
तेरी ही बात है...
एक बार पढ़के तो देख
ऐसा लगेगा जैसे,
हमारी-आपकी सदियों पुरानी जान-पहचान हैं...
-
20 SEP 2020 AT 20:20
21 FEB 2021 AT 14:53
मेरी मुस्कराहट की हकीकत जाननी है न तुम्हें,
एक बार किसी रात कि बारिश में आना...
-
21 FEB 2021 AT 0:15
अलग मेरी दुनिया
अलग मेरा अंदाज़ है...
अरे, इतना मत सोच
अंदर छुपे कई राज है...-
24 FEB 2021 AT 12:57
ऐ खुदा कुछ ऐसा कर क़माल,
मेरे ख्वाब को हकीकत कर डाल...
कर दें सबको खामोश,
तोड़के उनका घमंड का जाल...
-
23 FEB 2021 AT 19:44
हम तो,
संगीत के रंग में हीं खो जाते हैं...
क्योंकि अक्सर अपनों के पास तो वक्त ही कहा होता है...-
20 FEB 2021 AT 17:04
हम तों चल ही रहें थे अकेले,
तुम ही आ गए हमारी राह पर...
और तुमने हीं संभालने का वादा किया था,
भटक तो पहले भी रहें थे अकेले...
-