हाथों की लकीरों में "नवोदय"की याद लिख दूं
जन्नत में लौट जाने की ,फिर फरियाद लिख दूं!!
कानो में बिसिल की आवाज फिर गूंज उठेगी
पिंजरे में कैद होने को ,फिर आजाद लिख दूं!!
दुनिया की भीड़ में अब सब अधूरा सा है
बुला लाओ दोस्तो को फिर वही क्लास में
फिर डेस्क में, तबलो की नाद लिख दूं!!
प्यार तो अब भी है,नवोदय और नवोदय वाली से
दोनों ही साथ मिल जाए तो, जिंदगी आबाद लिख दूं!!
6th में इस कैद ने रुलाया था बहुत
उन्हीं आंसुओ से आज ,नवोदय जिंदाबाद लिख दूं!!
[ हमी नवोदय हो]
-вlυeнearт💙-
आज भी Navodaya की यादें ताजा कर लेता हूं,
बड़ा सा गेट होते हुए भी घर की दीवार फांद लेता हूं।-
Nobody sees her face which is full of pains🥺
But everyone sees the red stain🔴on her skirt😏
K.Råni Bhågåt👑🖤
-
मेरा हर चेहरा दिखाई दे,
जरूरी है क्या।
वफा लेने वाला भी वफाई दे,
जरूरी है क्या।।
कितने महरूम¹ होते है सन्नाटे,
जो कुछ कह नहीं पाते,
या ये कहूं, कि तुमको सुनाई दे,
जरूरी है क्या।।-
If you finish your 9 hours sleep now😴
Then how will you feel😻 the peace of sleep😍 after success😥🤷♀️.....❗❗❗-
Every Goodbye is hardest & painful
But for the one,
Who really feels the importance of departing person.-
BIHAR SE DUR..💔
(K.Råni Bhågåt🖤👸)
इहाँ तो मिलता पिज़्ज़ा बर्गर स्नैक्स कोका
हमरी याद में बस लिट्टी चोखा है
तूम ठहरे दीवाने ब्रांडेड के
हम तो पीते महुवा है
तुमरे इहाँ चलता रॉयल चैलेंज
और चखनवा है😂
हम तो खाते दूध आम और चुड़वा है
कमाने के लिए भले ही दिल्ली पंबाज जाते है
पर मजबूरी होते हुए कभी हाथ नहीं फैलाते है
अब तक हो करते बदनामियाँ हमारी
तुम हमको जज करने वाले सेठ हो का
तुम चाह कर भी हर साल इतने IAS दे पोगे
क्या कहा .....?? हाँ
अब्बे पगलेट हो का......🤣😏🤣
तुम बोलते हो शब्द बिहार जैसे वो कोई गाली हो
समझते हो बिहारी वही है जिसकी जेब खाली हो
अईसे सादा जिंदगी जीने में कोनो दिक्कत नही बुझाता है
बस कभी लग जाए दिल पर बात अमीरों की🤬
तब दर्द सहा नही जाता है..
मेहनत कर मंज़िल पाकर चलते फिर ऐसे जैसे कोई मिसाइल है💥💣💥
पूछा मैनें कर सकता हर कोई ऐसा...???
बोलते हाँ...😂
अब्बे छोड़ न वो सेठियाइल है.....😏🤣
-