QUOTES ON #LOVE

#love quotes

Trending | Latest
30 AUG 2016 AT 0:34

She left me for a better writer.
She left me a better writer.

-


19 APR 2017 AT 1:06

You came in my life
and did not change my world.

Instead,
you turned it upside down.

Now I swim in the stars.

-


13 AUG 2020 AT 23:48

यही मुझे सिखाया गया
बस इतना ही मुझे आया है

नहीं सोचा मैंने कभी खुद का
बात जब भी मेरे आन पर आया है

जब बुरी नज़र पड़ी मेरे ही सम्मान पर
जान न्योछावर खुद की कर आया है

लोगों के पीछे जब मेरे अपने सम्मान को जाते देखा
तब खुद से अपना ही विश्वास उठ आया है

अपनों के लिए मैंने सर झुकाना है सीखा
झुका सर देख मेरा अपनों ने ही खिल्ली उड़ाया है

गोली लगी फिर भी शान से अडिग रहा मैं
हाँ मुझे सर धड़ से भी अलग करने आया है

मेरी शान मेरे मातृभूमि की ख़ातिर मैं कुछ भी कर जाऊँ
मेरे पवित्र "माँ" के लिए "अमर" अपनी जान भी देने आया है

-


26 NOV 2017 AT 9:14

You write for me?
You're right for me.

-


12 SEP 2018 AT 16:28

She died. My heart killed her.

-


1 AUG 2017 AT 1:48

I miss you in photos
I click of myself.

-


23 FEB 2017 AT 21:03

Let's say,
we met how
the earth meets
a shooting star.

A bit of
you broke,
a whole of
me burnt.

-


10 SEP 2019 AT 21:39

सोचा थोड़ा निभाऊं अपना फ़र्ज़,
'माँ' थोड़ा चुकाऊं तेरी ममता का कर्ज!

निकला ढूंढने और मैं अपनी इच्छा पूरी करने पे अड़ गया,
पर इस जँहा में तेरा स्नेह ढकने को आसमाँ भी कम पड़ गया!

-


22 JAN 2018 AT 15:46

If kisses didn't exist,
love would feel like
poetry without passion.

-


25 DEC 2020 AT 11:28

हाँ यारों
आख़िरकार वो आई है
इंतेज़ार था जिस घड़ी का
आज वो घड़ी अब आई है

न बहाना है आज देरी का
यारों बड़ी फ़ुर्सत से वो आई है
वक़्त ने क्या ख़ूब करवट लिया
देखो वो शर्मोहया छोड़ आई है

दुल्हन सी सजी है वो
गले लगकर रोने वो आई है
लहूलुहान पड़ा मैं यहाँ
वो भी लाल जोड़े में खूब इतराई है

डरते डरते सही
पर मुस्कुरा कर वो आई है
ज़माने से छुप छुपा कर
आज मेरी मौत मिलने आई है

हाँ यारों
आख़िरकार वो आई है
ये आख़री सलाम है अब मेरा
चलता हूँ मेरी महबूब मुझे लेने आई है

-