छुपी होती है लफ्जों में गहरी
राज की बाते,
लोग
शायरी मज़ाक समझ कर
बस मुस्कुरा देते हैं!-
ज़िन्दगी का एक उसूल है वो मौके नहीं देती है , जो हमे अच्छा लगे उसे छिन लेती है।
जो हाथ लगा वो अपना जो दूर गया वो सपना ।-
बिगड़ी हुई ज़िन्दगी की उम्मीद है दोस्ती ।
हारकर भी हार ना माने ये जिद है दोस्ती ।-
दुनिया की सारी गंदी आदतें रखते है लेकिन कभी किसी को धोखा देना नहीं सीखा ।
जिंदगी ऐसे जियो की खुद को पसंद आ जाए दुनिया वालों की पसंद तो पल भर में बदलती हैं ।-
मैं हर सुबह इस यकीन के साथ उठता हूँ कि मेरा आज बीते हुए कल से बेहतर होगा । नासमझ है वो अभी मेरी बात नहीं समझेगा, मेरी जगह नहीं है ना, मेरे हालात नहीं समझेगा।
-
🤐कौन कहता है कि हम झूठ नहीं बोलते एक बार खैरियत तो पूछ के देखिए 🙄मालूम सबको है कि ज़िन्दगी बेहाल है, 🤔लोग फिर भी पूछते है क्या हाल है?😓
-
वहीं करो जो दिल कहे ।
अपनी ज़िन्दगी पर सिर्फ अपना राज चलेगा ।
जिन में अकेले चलने का हौसला होता हैं, एक दिन उन लोगों के पीछे दुनिया चलती हैं ।-
✊🏻गरीब की बस्ती में जरा जाकर तो देखो वहां बच्चे भूखे तो मिलेंगे पर उदास नहीं...दान करना ही है तो भूखे को रोटी दान करे..🙏🏻
ऐ इंसान कब तक मंदिर मस्जिदों को करोड़पति बनाता रहेगा..😓-
रोज मंदिर में सुबह घंटी बजाते हैं, सोये ख़ुद हैं और भगवान को जगाते हैं ।
दान पेटी धर्म स्थलों में नहीं अस्पताल और स्कूल में होनी चाहिए ताकि जरूरतमंदो को इलाज और पढ़ाई में मदद हो सके ।-
मुझे करनी है
एक मुलाकात तुम से उस जहां में
जहां मिलने के बाद
बिछड़ने का कोई रिवाज़ न हो-