QUOTES ON #KARANSANGWAN

#karansangwan quotes

Trending | Latest
19 AUG 2023 AT 21:40

मैं पढ़ा लिखा हूँ,
अतः नेता नहीं बन सकता ;
मैं नहीं हूँ अनपढ़ कोई,
बड़ा मंत्री नहीं बन सकता।

बन सकता हूँ शिक्षक अच्छा,
पर सही विचार नहीं रख सकता;
और जो विचार अपने रख दुँ तो,
मुझे कोई और अब,नौकरी में नहीं रख सकता।

नेता बदल देते हैं नाम कई शहर के,
पर मैं काम अपना बदल नहीं सकता;
नाचते होंगे मालिक मेरे,बड़े साहेब के इशारे में,
पर परिष्कृत मैं,चाटुकारीता का पुरस्कार नहीं रखता।

मैं पढ़ा लिखा हूँ,
अतः नेता नहीं बन सकता;
मैं नहीं हूँ अनपढ़ कोई,
बड़ा मंत्री नहीं बन सकता।

#Unacademy #teacher #KaranSangwan 🫡

---- #yours_Ashish ✍️😎

-