QUOTES ON #KUKU

#kuku quotes

Trending | Latest
6 JUN 2019 AT 16:00

उन्हें हम कुछ यूं रिझाते है, कि

उनके लिए हम अपनी चूड़ियां खनकाते है

-



बात रात की होती अगर,
तो सवाल हज़ार उठने थे,
बालिग़ होती वो,
तो बातें कपड़ो पर बननी थी !

दिन दहाड़े नोची गयी है,
बालिग़ नहीं महज़ एक बच्ची है,
क़सूर क्या निकलोगे अब,
बस लड़कियों की इज्ज़त सस्ती है !

नासमझ सी छोरी वो,
फूल की तरह मसली गयी है,
क्या जाने बलात्कार को वो,
बस अंदर तक बिखरी सहमी है !

बस चलाते रहो क़ानून,
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का,
छपने में दो फ़िर अखबारों में खबर,
कौन सी बेटी अपनी थी वो !!

-


4 DEC 2021 AT 11:48

{अनुशीर्षक में पढ़े....}

-


14 JUL 2020 AT 12:11

_KUKU❤️
❤️
_GOLU😘

-


13 SEP 2020 AT 11:10

Hlo Dear...!!!🥰
So, 😅thanks for checking my account 🤗
Now 🤗you can ask me any question that you wanna ask...😉

-


15 JUL 2020 AT 10:06

अब यादों के कांटे इस दिल में चुबते है,
ना दर्द ठहरता है ना आँसुं रुकते है,
हर वक्त यही है गम ,उस वक्त कहाँ थे हम
कहाँ तुम चले गए 🥺🥺💔💔

-


13 FEB 2020 AT 18:40

Tu Saari Kmaai Hai Zindagi Ki Meri

Tujhe Kho Du Toh Fakeer Ho Jau❤️

-


13 JUL 2020 AT 15:38

तेरे बिना जीना 🤗

-


19 JUL 2020 AT 9:52

आँख में सुरमा या कोई काजल लगाए
खुद को आवारा या अब क्या पागल बताए

दूध सा रंग है तुम्हारा कहीं फीका ना पड़ जाए
खुद मान लोगे या अब खुदा से मिसाल दिलाए

-


14 MAR 2021 AT 0:32

वो मेरी मोहब्बत में ना जाने क्या क्या करता है..
खुद जख्मी बैठा हो, पर दवा मेरे नाम करता है...!!

बेचैनियों में कटते है अक्सर सारे दिन उसके..
पर सपनो भरी सुकून की रात मेरे नाम करता है...!!

भरी देखी है उसकी आँखे मैने अनगिनत अश्कों से..
अपने हिस्से की भी,मुस्कराहट वो मेरे नाम करता है...!!

खुद टूट जाता है, वो कई बार मुझे जोड़ने में..
ना टूटने का होंसला वो मेरे नाम करता है...!!

है खुदा की हर इनायत का हकदार वो..
झुकता है वो,और हर सज़दा मेरे नाम करता है...!!

मुझे पाने की ज़िद्द में वो खुद को भूल बैठा है..
कैसे तोलूं उनकी चाहत,वो इश्क़ भी अपना मेरे नाम करता है...!!

#truth_in_evry_word😘 #ily❤️ #kuku❤️🥰

-