"मैं फिर भी तुमको चाहूंगा"
-
मुझे हमेशा से दूसरे जैसा treatment किया जाना पसंद नहीं आता, क्या ये मेरा घमण्ड है या मेरा व्यतित्व...
फिर चाहें दिखावे का vip ट्रीटमेंट हों या तुम्हारी Ego..
मंजूर नहीं है मुझे खैरात में मिली हुई खुशियां,
मैं तो अपने ग़म में भी नवाब की तरह रहता हूं..!✍️
#Imtruely_Urs
-
दूरियां होती तो बेहतर थी..
मोहब्बत ना होती तो और भी बेहतर थी।।
पर ये जो दुश्मनी निभाई, पास होकर भी जो रुसवाई दिखाई।।। नाही ही कैद किया और नाही रिहाई दिखाई, अच्छी बात ना थी..!✍️
-
हमदम अब तुम साथ चलो या ना चलो हम तो चल दिए बस तुम्हारे प्यार में, मंजिल मिले या ना मिले हमने तो जीवन वार दिया बस तुम्हारे इंतजार में...✍️
-
मोहब्बतो का सिलसिला बढ़ता गया और हम भी उनकी चाहत की गिरफ्त में कैद होते गए।।
ना तो कभी उन्होंने गिरफ्तार किया और नाही कभी हम भी रिहा हो पाए..!✍️-
मां को भी I Love U बोल दिया... बीवी को भी 100 बार प्यार जता दिया।।
मां को भी I Love U बोल दिया... बीवी को भी 100 बार प्यार जता दिया।।
बस एक शख्स बचा है मेरी इस दुनिया में...
जिसने हमेशा अपनी जीत से बडकर मेरी जीत की कामना की है...
जिसने हमेशा अपनी जीत से बडकर मेरी जीत की कामना की है।।
बस उसे ही बताना बाकी है...
हां बस उसे ही बताना बाकी है।।।
वो शख्स कोई और नहीं...
हां वो शक्श कोई और नही मेरे खुदा, मेरे भगवन
वो मेरे पापा है... हां वो बस मेरे पापा है।।
सौ बार गिरा, सौ बार उठाया...
हां सौ बार हारा सौ बार जिताया।।
वो कोई और नहीं मेरे खुदा, मेरे भगवन
हां वो सिर्फ मेरे पापा है...
हां वो सिर्फ मेरे पापा है।।।-
मैं वो कलम की स्याही हूं जिसे तुम ना कभी भूल सकते हो और ना कभी मिटा सकते हो।।।
-
ज़िंदगी कभी किसी के हालातों का मजाक नही उड़ाना चाहिए, हो सकता है जितनी बार तुमने कोशिश भी ना की हो वो उससे ज्यादा बार हार के बैठा हो...!✍️
#Justaadvice #Pkg810-
दूरियां होती तो बेहतर थी..
मोहब्बत ना होती तो और भी बेहतर थी।।
पर ये जो दुश्मनी निभाई, पास होकर भी जो रुसवाई दिखाई।।। नाही ही कैद किया और नाही रिहाई दिखाई, अच्छी बात ना थी..!✍️
-
हमदम अब तुम साथ चलो या ना चलो हम तो चल दिए बस तुम्हारे प्यार में, मंजिल मिले या ना मिले हमने तो जीवन वार दिया बस तुम्हारे इंतजार में...✍️
-