She has accepted the anklet as a gift.
Now my devotion will play at her feet.-
Happiness is getting a call from
someone special on your birthday,
when you have expected just a text.-
No one in this UNIVERSE is without Problem and there is Definitely a SOLUTION for that Problem it's just that one has to TRY.
-
तेरी इत्र- सी तासीर मुझमें कभी घुली हीं नहीं ,
हुस्न-ऐ-बाजार में तेरी बात फिर मिली हीं नहीं ! !
❤ ❤ 💔 ❤ ❤-
मुझे बेकरार करने की तमन्ना थी तेरी ,
लो आज मुझे तुमसे इश्क हो हीं गया !!
❤❤❤❤❤-
तेरी महफ़िल में आए है ,
बता इन्तेजाम क्या है 🤔
जाम पे जाम🍻 दिये जा रहे हो ,
दो घूंट ❤ दे देते मोहब्बत के 😍
फिर, ये तो ना कहते सबसे की
ये नशा सिर्फ आज शाम का है😜-
किसी को चाहना ही काफी नहीं होता
जनाब
जमाने लग जाते हैं किसी को पाने में😌-
यूं जो आदतों में हमको शुमार कर रहे हो ,
गर छोङनी पङी तो तकलीफ होगी ,
यूं जो हर्फ-दर-हर्फ तुम पढ रहे हो हमको ,
गर इश्क हो गया तो क्या करोगे !!
❤ ❤ ❤ ❤-
ज़िन्दगी का नियम है , अगर तुम अच्छा खोकर भी
कुछ पाने की उम्मीद , खुद से बनाए रखते हो ,
तो तुम्हे अच्छे के बदले , सर्वश्रेष्ठ की प्राप्ति होती है ।-
मुझे रोकने में लगी है जो ताकत
उसके आगे मै बेबस नहीं हूँ
मुश्किलें हैं तो क्या हुआ
मै किसी मुश्किल से कम नही हूँ-