नवोदय
हम सात बरस क्या उनमें बसे
वो ताउम्र अपना बना गये....
बंद पिंजरे में भी रखके हमें
ऊँची आसमां मे उड़ना सीखा गये....
लाख नवाज़िश देते हम उन्हें
जो हमें इस क़ाबिल बना गये....
चार दीवारी में भी रखकर
हमें जन्नत की सैर करा गये....
जहां भी गए, जिससे भी मिले
हम गर्व से "हमीं नवोदय हो" कह गये....-
""नवोदय""तेरी याद
फिरसे चली आई है
सात साल गोद तेरी,
अब ज़रा तन्हाई है!!
घर था घरबार था
घरसा ही जहां था तू
देख तुझसे यूं बिछड़के
रुह सी घबराई है!!
सारे यार मेरा प्यार
सब तेरी ही तो देन थी
देख हर पल उसे,
लगता था दिल घरजमाई है!!
हाथ खाली है मेरे पर
बांहे है भरी मेरी
पागल यार,इकतरफा प्यार
यही मेरी कमाई है!!
-Blueheart 💙
-
खुबसूरत सा एक पल
किस्सा बन जाता है।
जाने कब कौन जिंदगी का
हिस्सा बन जाता है।
कुछ लोग ज़िन्दगी में
ऐसे मिल जाते हैं!!!
जिनसे कभी ना टूटने
वाला रिश्ता बन जाता है।
-
नवोदय 🏫 के वे ख़ूबसूरत पल आज भी याद आते हैं
जो इन लबों पर हंसी और आखो में नमी😔 छोड़ जाते हैं
आज भी कितनी बार जब बहुत देर🌉 हो जाती हैं
सुबह🌄 PT में निकलना हैं.. ये सोचकर🛌 सो जाते हैं
कभी हाउस को लेकर कभी class🏛️ को लेकर
सारे झगड़े🤷 याद आते हैं
Saturaday की देर रात तक मस्ती
और mess से चुराई वो रोटी🍞 याद आती हैं
Wing के उस store room की याद आती हैं
जहां सबसे छुपाकर एक kitchen👨🍳 बनाईं जाती हैं
हॉस्टल में कि हुई हर शरारतें😎 आज भी याद आती हैं
लाइट💡 बन्द करके वो दोस्त की पिटाई आती हैं
पकड़े जाने पर वो मासूम सा🤭 बन जाना
House madam के जाते ही फिर से डांट😏 का repeat telecast दिखाना 😜
सच में बहुत याद आता है वो नवोदय का ज़माना 😔।
-
बात ना भी हो
तू पास होगी
तू मेरी कुछ ना भी हो
मगर सबसे ख़ास होगी
हवा से मोह्हबत इस मछली ने की
तू जब पास होगी
कहा सांस होगी-
जहर पी कर भी हम आशिक है जीते,
पता होता है......
टूटेंगे एक रोज, फिर भी ये जहर हैं पीते ।-
नवोदय
उसको पाना आसान नहीं होता
हर किसी में इतना टैलेंट नहीं होता
पाना चाहोगे अगर अमीरी से
तो वो कभी नहीं मिलेगा
और करोगे मेहनत पाने की
तो सफलता के साथ वो तुम्हारा होगा।
-