कि तुम मुझसे मोहब्बत करती हो
अगर नही करती मुर्शद
तो क्यों मेरी मां को मां कहती हो-
20 JUL 2021 AT 11:24
5 AUG 2021 AT 11:29
तबाह होने के डर की कोई नई शुरुआत नहीं होती
और दवा को हमेशा दवा की जरूरत नहीं होती-
25 JUL 2021 AT 10:37
हवा में कुछ अलग ही महक छा गयी है
लगता है मेरे भोलेनाथ के पावन महीने की शुरुआत हो गयी है-
21 JUL 2021 AT 21:30
तुम्हारी हंसी की वजह बता दिया करो
तुम देख कर हस्ती हो या हंसकर देखती हो
बस यही बता दिया करो-
5 AUG 2021 AT 19:46
बिठा के डोली में उसको वो इंसान ले गया
कोई अंजान शहर का लड़का मेरी जान ले गया-
8 AUG 2021 AT 17:30
मेरे बिना अपनी पूरी जिंदगी गुजार लोगे क्या तुम
इश्क हुआ है , बुखार नही जो दवा से उतार लोगे तुम-
20 JUL 2021 AT 9:34
बहुत सहमी हुई है झोपड़ी बारिश के खोप से
मुर्शद....…
और महलों की तमन्ना है की बारिश तेज हो-
15 AUG 2021 AT 20:12
तेरे इश्क ने ही बेईमानी सिखाई है
तू ही पहली चीज है जो मेने मां से छुपाई है-
22 JUL 2021 AT 16:31
मैं मोहब्बत का इज़हार करू
तो ना भी हो सकती है
पर तुम करो तो हां की जिम्मेदारी मेरी-