चारों तरफ काँटो से सजा हूँ
लेकिन दिल में गुलाब रखता हूँ
लाखों होंगे जो तुम्हें सवाल लगते हैं,
लेकिन मैं उनका भी जवाब लगता हूँ।
गणित में तो ज़ीरो हूँ
लेकिन किसने,कब ,कहाँ और क्या बोला
सबका हिसाब रखता हूँ।
-
पुतले जलाने से क्या होगा,
बस राख होगी, धुआं होगा..
झांक कर देख अपने गिरेबां में,
रावण तुझसे तो अच्छा होगा..
©drVats
-
Boli bata deti ,inasaan kesa hai.....
Ghamand bata deta ,paisa ketna hai...
Behas bata deta ,gyaan ketna hai...
Sanskaar bata deta ,parivaar kesa hai.....-
में
डूबा हुआ वक़्त गुजर रहा ,
तन्हा छत पे बैठी शाम भी
अंधेरों में पसर रहा ।।-
तुम कितने भी अमीर, कितने भी दयावान, कितने भी अच्छे और कितने भी Famous क्यूं न बन जाओ , पर जिंदगी में जब अंधेरा छा जाएगा ना तब तुम्हे कोई नही पहचानेगा ।
-
Only for seeing you once when people make the CROWD...
Then it is the moment for yourself when you feel PROUD...
-
हम उस दिन का इन्तज़ार कर रहे है।
जिस दिन मेरा नाम का जिक्र हर तरफ हो।
मेरी कामयाबी से मेरा नाम ही नहीं बल्कि मेरे पूरे परिवार का नाम हो।-
Send your Poetry with us on Instagram
We will post free on our Instagram page with your name .
Follow bebak_poetry
(Link available in bio)-