मैं ग़ुमराह हो गया आइना दिखाओ मुझको
चलो आज मेरी गुस्ताखियां बताओ मुझको
वाक़िफ़ हो गए हो मुझसे या कुछ बाकी है
दिल इजाज़त दे तो फिर निभाओ मुझको
उतर चुका हूँ कभी का लोगो की नज़रो से
नज़र में हूँ तो फिर नज़रों से गिराओ मुझको
कितना अजीब शख़्स हूँ ख़ुद में खो गया हूँ
मुमकिन नही जो तुम तलाश लाओ मुझको
सब अपने लगने लगे कोई ग़म भी नही रहा
मैं ख़्वाब देख रहा हूँ कोई जगाओ मुझको
ख़ुद का दुश्मन दुःख का ही यार है 'साजिद
चलो उस शख़्स से आज मिलवाओ मुझको-
The naked truth
is everybody in
this bloody world
is intensively busy
in one or other way
in MANIPULATING
the other.-
है चार पहर जिन्दगी के ये मुसाफिर,
दो पहर काम मे तो एक पहर खुद के लिए भी
निकाल ले, जिन्दगी का राग है निराला उसे भी थोड़ा गुनगुना लें, थोड़ा वक्त खुद के लिए तो थोड़ा अपने चाहने वालों के लिए निकाल लें।-
"Dial kiya gaya number vyasth hain,
krupaya thodi der baad koshish karein"
The lady who tells parents that their kid is in love.
-
Busy हो गया हु अपनी जिन्दगी मैं तुझे भुलाने के लिये
लौट के न आना फिर से मुझे मनाने के लिये...-
Too much of "BUSY",
makes the man "LAZY" in
Relation💔ship..-
4 missed calls from "Nana".
1 missed call from friend.
Responded to friend.
God called "Nana" before I could.
Life had its priorities set, too.-
जिस नंबर से आप संपर्क करना चाहते हैं... 📱📞
वो कहीं और व्यस्त है,😌
तू दुखी ना हो बंदे.... 😔❌
वो कहीं और मस्त है, 😺-
सियासी खेलों ने ही तो बर्बाद किया है समाज.....
मसरूफ़ थे वो विपक्ष को गिराने में इतना की भूल गए आम-आदमी का लिहाज़ !!
-