We're not too close in distance.
We're not too near in miles.
But text can still touch our hearts and thoughts can bring us smiles.
-
किसको पता था ज़िन्दगी का ये सफ़र आख़री होगा,
इन हँसी वादियों से साँसों का ये गुज़र आख़री होगा..
कितने हँसी ख़्वाब सजाकर निकले थे आँखों में,
हज़ारों ख़्वाबों का आँखों में ये बसर आख़री होगा..
जा रहा था कोई अपनी छोटी गुड़िया को गुड़िया लेकर,
उस गुड़िया को अपने बाबा का इंतज़ार आख़री होगा..
जा रहा था कोई शादी के जोड़े में क़ई अरमान लेकर,
हज़ारों हँसी अरमानों का ख़ौफ़नाक पहर आख़री होगा..
लिखा होगा कुछ किसीने अपनी मोहब्बत को सुनाने,
लहू-लुहान पन्नो पर उसका वो अश्'आर आख़री होगा..
कोई निहार रहा होगा प्यार से तस्वीर अपने प्यार की,
किसको पता था यार का वो दीदार आख़री होगा..
किसीने बांध रखी थी पोटली में रोटी माँ के हाथ की,
माँ ने बनाई खाने में उस रोटी का शुमार आख़री होगा..-
All r bzy in finding mistakes at such crucial time.🙄🙄
Fuck off to -- *we r always wid u!!!!*😂
-
सब कुछ बदल जाता है वक़्त के साथ
मगर ये प्यार की धाऔ और भी दर्द देता है वक़्त के साथ साथ!!-
Hath pakada kar
Kadam se kadam mila kar
Chal na tha uske sath,
I miss you 😭
-