राज ही करना है तो दिलो पर कीजिये,
खामोशियों में क्या रखा है💥 और 💥 बादशाहत 💥 ही कायम रखनी तो दिलों पर रखिये लफ्हजों में क्या रखा है ।।-
आज कल YOURQUOTE...
पर कम और...
जिंदगी के पन्नों पर...
अनुभवों के अक्षर...
ज्यादा गढ़ रहा हूँ-
जीन्दगी में अक्सर पहला, पहला ही होता है वो दुबारा नही अनुभव किया जा सकता
कैसा भी हो खुशमिजाज से जीये-
जीवन में हमेशा अनुभव उम्र
से नहीं बल्कि गलतियों से मिलता है ll-
बड़ी उम्र से अनुभव का रिश्ता होना जरूरी नहीं होता
कभी-कभी छोटी उम्र भी बहुत अनुभव दे जाती है ..-
हम यू ही किसी के आगे सर नही झुकाते बात तो दिल लगने की ही जनाब वरना तो किसी को मुँह भी नही लगाते।
-
ताज़ी करारी चाय पर
आओ ज़रा गपशप करें
आज बिन घड़ी के
किसी लंबे सफ़र पर चले
सोशल मीडिया से हटकर
आज फिर बचपन वाली यारी जिए
उलझी सी इस ज़िंदगी में
आओ ज़रा कुछ लम्हें बुने।-
अतीत के पन्ने पलट कर देखा तो दर्द और तन्हाई मिली।
अपने आप को टटोल कर देखा तो यादों की काई मिली।
दिल की चादर हटाकर देखा तो दफ़न हमें रुसवाई मिली।
आखों के आँसू को छुआ तो फूटी क़िस्मत हरजाई मिली।
दिल की गहराई में जाकर देखा तो हसरतें सौदाई मिली।
उसे सोचके देखा तो वो अपनी दुनिया में खुशनुमाई मिली।
मैंने जब जब इश्क को ढूँढा कभी मुझको बेवफ़ाई मिली।
आशिकों की बस्ती से गुज़र रहे थे, हौसला अफजाई मिली।
बड़ी तकलीफ़ देती हैं अधूरे इश्क़ की ये मुकम्मल कहानियाँ।
हमने सच्चे दिल से इश्क़ किया और हमको जग हँसाई मिली।
अरे हमने तो बड़े लाड़-प्यार से रखा था इन यादों को साथियों।
पर ये इश्क़ की सौगात में मिली यादें बड़ी आतताई मिली।
क्या सोचा था और देखो ना इस इश्क़ में क्या हो गया "अभि"।
मैंने तो ख़ुशहाली और बरकत माँगी थी मुझको तबाही मिली।-
Koi safar kabhi bura nahi hota ,
Bus kuchh anubhav ke sath pura hota he..!!-