QUOTES ON #A_D

#a_d quotes

Trending | Latest
19 MAY 2020 AT 11:12

When someone says: can I call you 'later'
That..,'later' can be 10 minutes..or 10 Hours, or 10 Days, or 'a year' Later....

and

🤔Maybe, 'Never'... 🙂


_Akanksha_Dwivedi🇮🇳AD💙



-


26 MAY 2020 AT 22:58


Yeah! I understand u..r busy, you have many things to do.., it's ok.🙂



Oh! But I wanna talk to you.., but it's ok
Not important than ur important works.. because I don't wanna give you any complications in Ur life..bcz of me..

__Akanksha_Dwivedi🇮🇳AD💙

-


17 MAY 2020 AT 6:34

यूं इतने,खामोश मत रहिए,
कोई गलती हो गई हो तो बता तो दीजिए..!

माना अपना नहीं समझा, पराया तो मत समझिए,
खैरियत पूछ सकूं इतना सा तो हक दीजिए..!

-


31 JAN 2020 AT 9:24


👉Lifeऔर problems का "बहुत गहरा"नाता लगता है,हम जितना भी problems से दूर भागने की कोशश करते हैं,ये उतना ही हमारे पीछे आतीं हैं, इसके लिए कहीं न कहीं हम खुद को जिम्मेदार मानते हैं, हां हो सकता है कि हमारी भी थोड़ी लापरवाही हो, पर हमेशा ऐसा ही हो ये भी जरूरी नहीं!
👬"लोग सिर्फ कह देते हैं कि हम आपकी problem समझ सकते हैं, हां सही भी है पर वो सिर्फ समझ सकते हैं "feel" नहीं कर सकते",क्योंकि "महसूस" सिर्फ वही कर सकता है जिसकी"problem" होती है, या तो जो👉"वो उस "problem" को पहले face कर चुका हो,"

और हमें सबसे बुरा तो तब लगता है कि हम तो पहले से ही टूटे होते हैं ऊपर से "लोग हमें समझाने के बजाए कमियां निकालना शुरू कर देते हैं, जैसे उनसे कभी कोई गलती होती ही नहीं है"!!

👉कभी-कभी तो हम किसी को show भी नहीं होने देते कि हम कितनी problem में हैं, बस 😊🙂 smile कर के दिखा देते हैं!!👈
👉पर"problem" कोई भी हो अन्त में खुद को खुद से ही motivate करके life में परेशानियों से लड़ना पड़ता है, "because" struggle"is also part of our life"

_Akanksha_Dwivedi🇮🇳AD💙





-


18 MAY 2020 AT 18:55

Sry to say but, I just don't like this, 'indian roasting culture'.

🤔पता नहीं लोगों को हो क्या रहा है, खुद को
"carry minati" समझ रहे हैं, कोई limit ही नहीं है, it's too hurting 😔बात-बात में roasting.

अरे वो🤵"carry minati" है, इसलिए लोग उसकी roasting को भी👏👏👏 पसंद करते हैं, उसका wait करते हैं!🙌

बेहतर है,खुद को भी उस lavel तक पहुंचा लिया जाए, कि जब आप roasting भी करें तो लोग उसकी भी तारीफ करें! 🙌

_Akanksha_Dwivedi🇮🇳AD💙









-


27 MAY 2020 AT 18:16

Aaj pta chala yq Baba bhi Bina read kiye hi like kr dete Hain😄

-


7 FEB 2020 AT 22:22

मैं🌹"गुलाब" हूं, बहुत खास(special) हूं!
"कांटों में भी खुलकर मुस्कुराता हूं"
'जीने की अदा सिखाता' हूं!!
जीवन में कष्ट सहकर भी हसनें की प्रेरणा देता हूं
"भावनाओं ❤️का इजहार करने में मदद करता हूं" यूं ही नहीं मैं👑🌹"King of Flowers"कहलाता हूं!
👇
फूल तो और भी हैं पर राजा सिर्फ🌹गुलाब ही क्यूं?
क्योंकि गुलाब अपनी कमजोरी को अपनी ✊ताकत बनाता है!
तोड़ने पर भी खुशबू ही बिखेरता है..
🙏👉"So please don't feel bad,you just
stay"happy"&"positive"in any situation 😊

__Akanksha Dwivedi🇮🇳AD💙




— % &

-


14 JUL 2021 AT 13:14

रिश्ते हों या इंसानियत..ईमानदारी से निभाते हैं,
प्यार सिर्फ़ जुबां से नहीं दिल से जताते हैं!

-


2 MAY 2020 AT 15:31

#thank you 🙏😇




#Thankyou 🤗🍫🍫 for the lovely
💕valuable💕 wishes to me🤞🤗
🎂🌻🌹🌻🎁💝🌻🌹🌻🌹

May God bless you all 🤞🤗
Saty fit, Stay hit🤘
stay fantastic forever 🤞😇




👇👇

-


28 MAY 2021 AT 18:51

ये 🩸लाल रंग सिर्फ रंग नहीं, सच्चाई है स्त्री के जीवन की!

ये वही रंग है जो हम सबको इस दुनियां में लाता है,ये वही रंग है जो किसी के वंश को आगे बढ़ाता है!

ये लाल रंग सिर्फ जरा शर्म करो वाला नहीं है, ये लाल रंग स्त्री पर गर्व करने जैसा है!

ये रंग अछूत का नहीं, ये रंग स्त्री के सहन शक्ति का प्रतीक है!

-