कभी कभी लिख लेता हूं, मन बहलाने के लिए,
शौक है ये मेरा, कोई पेशा नहीं कमाने के लिए।-
दर्द भरे गीतों को गुनगुनाये जा रहे हैं,
कुछ इस तरह दिल का हाल सुनाये जा रहे हैं।-
अब टिड्डे भी फसलों को बरबाद करेंगे,
2020 - हम तुम्हें हमेशा याद रखेंगे।-
धुल गई थी जो यादें वक्त की बारिश में,
इस होली उनमें तुमने रंग भर दिया,
देखी जो तस्वीर तुम्हारी अर्सों बाद,
यादों ने तुम्हारी हमें फिर से तंग कर दिया।-
किताब का शौक तो बचपन से ही नहि था,
फिर भी तुम्हारी आंखों ने पढ़ना सीखा दिया।-
एक सुकून मिलता है,
ज़िन्दगी के इस सफर में,
आगे बढ़ने का जुनून मिलता है।
- AVNSHV📝-
ये आफत सब पे आई है, वो जियेंगे है ही किसी तरह।
जख्म जो कुदरत ने दिए हैं, वो भरेंगे है ही किसी तरह।-
समय की रेत फिसलती हुई जा रही है,
ये उम्र मेरी ढलती हुई जा रही है,
ख्वाहिशें भी मेरी बदलती हुई जा रही है,
आदतें भी अब मेरी सुधरती हुई जा रही हैं,
कुछ इस तरह मेरी जिंदगी गुजरती हुई जा रही है।-
कुछ इस कदर पल भर के घमंड में चूर हो जाते हैं लोग,
जिनकी जरूरत नहीं समझते उनसे दूर हो जाते हैं लोग।-