9 MAY 2024 AT 14:14
आज लग रहा है अकेली पड़ गई हूं मैं
दुनियाँ की भीड़ से दूर अपनी ही मुसीबतों से घिर गई हूं मैं
अपनों के अपनेपन - बड़प्पन ने ही तोड़ दिया है मुझे
इस ज़िंदगी से आज सहम चुकी हूं मैं।
-
14 APR 2020 AT 17:16
वो हसीना बड़ी सुंदर - सुंदर
कितनी सुंदर है तू
कितनी सुंदर तेरी आंखें
कितने सुंदर तेरे बाल
कितने सुंदर तेरे हाथ
कितने सुंदर है तेरा लिबास
कितने सुंदर है तेरे होठ
कितना सुंदर है तेरे प्यार का एहसास
कितना सुन्दर है ये नज़ारा।।
#1_कोशिश-
15 MAR 2020 AT 10:42
जिसके लिए मैं हूं लिखती उसे
इससे कोई फर्क नहीं है पड़ता
उसको तो बस कॉपी पेस्ट करके
दुसरे को होता है send करना।
#1_कोशिश-
13 APR 2020 AT 1:53
दिल तोड़ने की,
कोशिश करना तो जरूरी है मैं भी मानती हूं
लेकिन प्यार से अलविदा कह दो तो कोशिश करनी ही नहीं पड़ेगी मेरा दिल तोड़ने की।।
#1_कोशिश
-