आज हम उनसे मिले
हमने महसूस किया कि उन्हें कुछ हो गया है
नहीं तो हर वक्त छगडने वाले
आज हमारी परवाह कर रहे थे
उनकी हर बात में हमारा ही जिकृ था
उनकी आखें उनके दिल की जुबा़ बयाँ कर रहे थे और उनके होंठ बहुत कुछ कह के भी कुछ नहीं कह रहे थे।-
मोहब्बत है तुमसे इजहार भी करेंगे तुम करो बस इशारा हर गुनाह हम करेंगे तुम्हारी आँखों की गहमा गहमी में रह कर भी तुम्हें प्यार हम करेंगे।
-
इतनी नाराजगी में भी कितनी मिठास है इस
लिए तो वो बहुत दूर होकर भी इतने पास हैं।
-
दिल तोडा है उन्होंने हमारा, तो सजा भी हम ही देंगे ना भूलेंगे हम उन्हें ना भूलने हम उन्हें देंगे जब कभी याद आएगी हमें उनकी और उन्हें हमारी ना खुद रोएंगे, ना रोने उन्हें देंगे।
-
सिर्फ तुम नहीं तुम्हारा प्यार चाहिए
अकेला चल रहा हूँ मैं इस भीड़ में
सिर्फ हाथ नहीं तुम्हारा साथ चाहिए-
उसकी एक गलती से सब बरबाद हो गया, वो खास से अनजान हो गया ना जाने और कब तक याद करता रहूँगा उसे, मै उसे याद कर कर के खुद ही बरबाद हो गया।
-
कुछ यूँ तराशा है उनकी अदाओं ने उन्हें कि बनाने वाले को भी खुद पर गुमान होता है
हर बार उनसे मिलने पर हमें उनके अंदाज़ का एक अलग ही अहसास होता है
शायद उनकी आँखों की ही करामात है ये सारी कि हर बार हमें उनसे प्यार होता है-
कभी कभी बेपरवाह होकर भी तेरी परवाह करता हूँ, कभी कभी सब समझ कर भी अनजान रहता हूँ,
कभी कभी बिन अल्फाजों के भी तुझ से बात करता हूँ,
कभी कभी तेरी यादों को ही याद करता हूँ,
कभी कभी तेरे गम को अपने आँसुओं से बहा देता हूँ,
कभी कभी तेरी मुस्कुराहट को अपने दिल में छुपाए मैं सोता हूँ।-
अपने ख्वाबों को तेरे ख्वाबों की डोरी से जोड दूँ,
तेरी सोच को अपनी कलम से उन पन्नों पर उतार दूँ,
तेरी ख्वाहिशों को तेरे कदमों में बिछा दूँ,
तेरे सपनों से तुझे रुबरु करा दूँ,
तू हाँ तो कर, तुझे शाहरुख का मन्नत भी दिला दूँ।
-
सोच लिया तो कर जाओगे
सोच गये तो मर जाओगे
सोच सोच के सोचो गे तुम अपनी सोच से क्या कर पाओगे हिम्मत दिखा चल खडा हो जा अपनी सोच से कुछ ऐसा बना कि पर्वत भी छुक कर सलाम करे सागर भी उठ कर दुआ करे।-