हार जाता हूं हर बार पास आकर मैं
मेरी ज़िंदगी नहीं rcb टीम हो जैसे;-
जब विराट खेलता है ना तो
बाकी सब बस देखते रह जाते है
जब उसके बल्ले से लगती है बॉल
तो बाउंड्री से बॉल लेके आते है
थोड़ी सी भी mis-फ़ील्डिंग होगी
तब तक तो 2 रन पूरे हो जाते है
चौका निकालना तो विराट से सीखे
प्लयेर्स बस पीछे देखते रह जाते है
और एक बार अगर सेट हो जाये तो
फिर विराट-विराट पारी खेल आते है
विपक्ष टीम के बड़े-बड़े गेंदबाज़ को
चारो ओर चौका और छक्का लगाते है।-
शतक है जिसकी आदत, जीत है जिसकी इबादत,
नाम मात्र से गेंद भी कापें,ऐसी है उसकी ताकत..
संघर्ष की प्रतिमा है वो, विजय की सीमा है वो,
क्रिकेट जगत की शान है वो, समूचा हिंदुस्तान है वो..!!
रन मशीन , किंग कोहली जैसे इनके हैं अनेकों उपनाम,
इनके मैदान में आते ही हो जाती गेंदबाजों की नींद हराम
साहित्य कम पड जाती है इनकी प्रतिभा बतलाने में,
गेंद हवाई यात्रा पर जाता गर पड़ा इनके ठिकाने में,
क्रिकेट जगत के जंगल का है ये इकलौता बब्बर शेर,
जिसके बल्लेबाज़ी के सामने हो जाते विपक्षी ढेर..!!
उम्मीदें बनके भारत की टिका रहता जो खंजर सा,
जिसके बल्ले में हो गहराई एक तीव्र समंदर सा,
वही है एक कृत आशा,करोड़ों दिल की परिभाषा,
रखता बल्ले में वो ताकत की बना दे खेल को तमाशा,
नामुमकिन भी मुमकिन लगे जब ये मैदान में आता है,
विराट - विराट के नारों से समूचा मैदान हिल जाता है..!!
अर्जुन अवॉर्ड,पद्मभूषण जैसे इनके हैं अनेक सम्मान,
आज पूरे विश्व में इनका गुज रहा है कीर्तिमान ,
करोड़ों दिलों की धड़कन और कईयों का है ये मुकाम,
हे यशश्वी , शूरवीर हम सबका तुमको सलाम..!!
-- Ankit Shukla
-
जर्सी रंग नीला हो या लाल में
कोहली बल्लेबाज है कमाल के
हर तरफ़ तो इनके ही चर्चें है
बॉलरों का करते बुरा हाल ये
बेस्ट बल्लेबाज ये कहलाते है
रखते बॉलरो को अपने रड़ार में
इनकी EGO पर उँगली ना करना
वरना फ़िर कर देते ये बवाल है
कितना ऊँचा नाम है मत पूछों
बड़े-बड़े क्रिकेटर करते सलाम है।-
देश भक्ति का रंग भी एक नहीं होना चाहिए ये शिव सेना का कहना है
उसमे भी मिलावट होनी चाहिए गद्दारी की कांग्रेस की तरह-
कुछ इस तरह जुड़ गए हो हमारे नाम के साथ
मशहूर हैं हम कोहली के नाम से-
सिर्फ नाम ही नहीं दिल और जज़्बा भी विराट है,
जन्मदिन मुबारक जैंटलमैन।
❤️❤️❤️-
ये जो दौर है...
ये जो दौर है, बस आज का है,
कल फिर कोई और आएगा,
खूबसूरत है तो,इतराना कैसा,
बुरा है तो,घबराना कैसा,
अंधेरा है कहीं, तो सवेरा भी आएगा।
ये जो दौर है, बस आज का है,
कल फिर कोई और आएगा,
वख्त है किसी और का आज,
कल अपना भी टाइम आएगा।
जो आज फ्री टू यूज़ है,
कल उसका भी प्राइम आएगा।
ये जो दौर है, बस आज का है,
कल फिर कोई और आएगा,
भरी जिन्होंने उड़ाने हैं,
वो जमीं पे भी आएगा।
ठहरता तू बस क्यों हैं,
जो गिरा है वो संभल जाएगा।
ये जो दौर है, बस आज का है,
कल फिर कोई और आएगा,
:Nitin Rajput-
जानकारी के अनुसार विराट कोहली गरीब बच्चो के सहायता के लिये ' Virat Kohali Foundation '
चलाते है , विराट कोहली सचिन तेन्दुलकर को अपना गुरु मानते है , फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली कमाई के मामले मे धोनी से कुछ ही कदम पीछे है!-