QUOTES ON #भरोसा

#भरोसा quotes

Trending | Latest
27 MAR 2020 AT 8:35

'धारा' लगती नही कोई जिसपर
एक भरोसे का 'खून' होता है

-


2 FEB 2020 AT 20:41

भरोसा कर लिया है उसने तेरा,जिसने मेरा भरोसा तोड़ा था।
वो तेरे लिए दुनिया छोड़ रहा है,जिसने मेरा साथ छोड़ा था।
तुझसे उम्र भर का वादा वो क्या खाक निभाएगा.... जिसने.....
मेरे होते हुए भी किसी और से रिश्ता जोड़ा था।।
✍️राधा_राठौर♂

-


5 AUG 2022 AT 23:26

अर्ज किया है....

हो सके तो ना तोड़ना ये भरोसा..
जिस्म नही जो बाजारों में मिल जाएगा।।।

-


12 DEC 2018 AT 22:09

फ़िक्र मत कर बंदे, कलम कुदरत के हाथ है,
लिखने वाले ने लिख दिया, तक़दीर तेरे साथ है।
फ़िक्र करता है क्यों, फ़िक्र से होता है क्या,
रख खुद पर भरोसा, देख फिर होता है क्या।।

-


13 DEC 2018 AT 16:20

तेरी दुआओं में रहूंगी
तेरे सपनों में रहूंगी
तेरे हिस्से के सजे
हर किस्से में रहूंगी
तेरी राहों में रहूंगी
तेरी पनाहों में रहूंगी
बनकर मीठी-सी बात
तेरे रूह में रहूंगी
हां---------
मैं एक याद हूं
इसीलिए-------
खुबसूरत याद बन
तेरे दिल में रहूंगी

-


11 MAY 2019 AT 13:29

अगर शक है तुमको हमारे प्यार पे
अगर ऐतबार नही तुमको हमारी
बातो पे तो आजमा के देख लो....
तुम मेरी वो अमानत हो जिसे मैंने
खुद से भी ज्यादा संभाला है
जैसे सिप में मोती.....
अगर फिर भी न हो ऐतबार
हो तुमको हमारे प्यार पे तो
बिखर जाएंगे हम जैसे टूटे
हुए फूल की पंखुड़िया....
चाहे आजमा के देख लो




-


29 APR 2020 AT 11:46

वहीं करो जो दिल कहे ।
अपनी ज़िन्दगी पर सिर्फ अपना राज चलेगा ।
जिन में अकेले चलने का हौसला होता हैं, एक दिन उन लोगों के पीछे दुनिया चलती हैं ।

-


3 AUG 2020 AT 17:52

हर रिश्ते में नींव की भांति होता ये भरोसा ,
टूटकर बिखर जाता हर वो रिश्ता
जिसमें शक होता जरा-सा ।
अक्सर बरसों लग जाते
जिस भरोसे को कमाने में,
धोखे या गलतफ़हमी से
कुछ क्षण भी नहीं लगते इसे गवाने में।।
🍁Anjna Kadyan🍁




रिश्तो की डोर से जो शिद्दत से जुड़ गया ,
फिक्र में उसकी फिर जीवन गुजर गया ।
फिक्र तो प्यार और मधुरता
का सूचक है रिश्तो में ,
स्वाभाविक ही उत्पन्न हो जाए
ये फ़िक्र अपनों की चिंता में।।
🍁Anjna Kadyan🍁

-


22 SEP 2021 AT 19:46

टूटी चीजें हमेशा परेशान करती हैं
जैसे:- दिल......नींद......भरोसा
और सबसे ज़्यादा किसी से
उम्मीद......

-


10 JUN 2019 AT 13:11

समय बदल जाएगा, भुला देंगे
गलती तुम्हारी।
भरोसा कौन करेगा, याद रखेंगे
हर बात तुम्हारी।

-