QUOTES ON #बेस्टी

#बेस्टी quotes

Trending | Latest
5 AUG 2018 AT 15:32

की जो मैंने सभी से दोस्ती
बन न पाया मैं किसी का बेस्टी

-


11 JUL 2020 AT 22:49

दूर की दोस्ती भी क्या
कमाल की होती है,
मिलना कहा होता है
बस ऑनलाइन दर्शन होती है 😁

मुझे नहीं पता कि मै एक बेहतरीन दोस्त हूं या नहीं,
लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि
जिनके साथ मेरी दोस्ती है...
वे बहुत बेहतरीन हैं।
👌👍👏😇
💖 माही💖

-


24 MAY 2020 AT 21:22

तेरे बिन लगता सब खाली सा है
तुझसे बात करके ही,,,,,
भारी मन हल्का हो जाता है.......

तु मेरे लिए जरुरी है मेरे धड़कन के जितना
बस मुझे कभी छोड़कर न जाना......
जरुरत है तेरी मुझे यार,,,,,,
हरदिन हरपल‍ तु रहना मेरे साथ

हर बात बस तुझसे ही तो कह पाते हैं,,,,,,
तु साथ होती तो,,,
सारे गम,दुख याद ही नहीं रह जातें हैं......

तु तो जान है मेरी बिट्टो,,,,,
तु ही तो बिन कहे
मेरी भावनाओं को समझ जाती है.....

बस love u yrr
तु हर दिन हरपल रहना मेरे साथ❤

-


8 DEC 2020 AT 13:24

शादी में तो नही जा सके
पर विडियो कॉल पर
तुझे देखते ही लगा
मानो हम तेरे पास ही हैं😘
बिट्टो तु इतनी ज्यादा
सुंदर लग रही थी कि
शब्द न मिल रहे तेरी तारीफ में❤
यार इतनी प्यारी और
अच्छी लड़की मिली ये जीजु के
पिछले सब जन्मों और
इस जन्म के पुण्य के
फलस्वरूप प्राप्त हुयी है😍
जीजु बहोत किस्मत वाले
जो उन्हें‌ तु मिली
और हम भी बहुते खुशकिस्मत
जो तु हमारी बेस्टी बनी
😚😚
तेरे लिए बस दिल से यही दुआ है
तु बस हरदम खुश रहे 🙌
Love u my baby😚😚😘😘

-


19 JUN 2020 AT 12:14

आज आपके जन्मदिन पर बस भगवान जी से यही प्रार्थना है,,,आपके जीवन में हरदम खुशियों का वास रहे
सुख समृद्धि,, धन-धान्य से भरपूर रहे जीवन आपका
हर क्षण खुशहाली से चमके घर-आंगन आपका

आप अपने जीवन में ये दिन मनाओ हजार बार
आपका ये जन्मदिवस लेकर आए आपके जीवन मे बहार
आपके परिवार में कृपादृष्टि सदैव रहे भोलेनाथ की
बड़ो के आशीष वाला हाथ रहे सर पर सदा

आपको मिले संसार के समस्त सुख सम्मान
आपके घर मे सदैव रहे माँ सरस्वती लक्ष्मी का वास

जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं😘❤😍🙏

-


18 JUN 2020 AT 23:19

बचपन में जिसने खूब लड़ाई किया
मुझ मासूम से😐
दीदी हमारी😞

कॉलेज में जो लड़ी खूब
मुझ सीधी भोली लड़की से😒
बेस्टी हमारी😟

एक ही दिन दोनों का जन्मदिन है
जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं दीदी
बहुत मंगलकामनाएं सोमु
आप दोनों हरदम खुश रहो
भोलेनाथ से यही हमारी प्रार्थना है❤😍

पर अब दोनों अपने ससुराल जा चुकी हो
कम से कम अब झगड़ा करना छोड़ दो
क्योंकि हमारे जैसे सीधे लोग सब नही होते😑🙊

वैसे love u dii😘😘
Love u somu😘😘
आप दोनों जिंदगी हो हमारी😍
आप वजह हो हमारे खुशियों की ❤

Again hbd🎂🎂
Love u dono ko💕

-


7 DEC 2020 AT 20:13

तेरी जिंदगी का
ये सबसे खूबसूरत
और सबसे यादगार दिन
तेरे लिए इससे कहीं गुना ज्यादा
खुशियाँ लेकर आए
तु पूरी जिंदगी बस खुश ही रहे
तेरे सब ख्वाब
अब बहुत जल्द पूरे हो जाएं😍
तु जीजु संग ये सबजन्मों का बंधन
कुछ इस तरह निभाए
लोग मिस‍ाल दे
तेरे प्यार और इस जोड़ी की❤
तुम्हें किसी की कभी नजर न लगे
तु और जीजु आजीवन खुशियों
के फूलों के बीच हंसते मुस्कुराते रहो💐

Love u mere yaaar😘😘
महादेव तुम्हें सौभाग्यवती
स्वास्थ्य सुख समृद्धि व दीर्घायु
होने का वरदान दें😍💓🙏

जल्द मिलेंगे जानेमन😚😚😚😚
#मेरी_बिट्टो 😍

-


18 SEP 2020 AT 13:53

एक मासूम सी लड़की जितनी सुंदर उतनी सुलझी हुयी
हमेशा ध्यान जिसका अपनी पढ़ाई मे ही रहता
सर्वगुण सम्पन्न है हमारी जयंति

जो लड़की कभी अपनी फोटो नही लेती उसकी कोई तस्वीर उसके पास भी नही होगी फोन तो भाई दे दिया पर अपने पास कभी ही शायद रख लेती
सबसे अनोखी सबसे प्यारी
जितना कहे ‌कम होगा उसके लिए क्योंकि हमारी नजर मे वो है दुनिया की सबसे अच्छी लड़की

इतनी अच्छी दोस्त है हमारी
फिर भी कभी अपने जन्मदिन तक के बारे मे नही बतायी 6 साल पुरानी है अपनी यारी और आज पहली बार उसके इस खास दिन के बारे मे हुयी हमें जानकारी

यार एक बात कभी नही कहे तुमसे
जानती हो जयंती जब भी तुमसे मिलते हैं न एक अलग ही पॉजिटिव एनर्जी मिलती है
यार तुमसे बात करते ही सबसे बड़ी मोटिवेशन मिल जाती है

तुमसे बात करना तुमसे मिलना और तुम्हारी हर अदा
वो शुद्ध हिंदी मे बात
घर मे तुम्हारे बारे मे बताना हमे पसंद है
वैसे तो तुम खुद इतनी खास हो कि तुम्हारेे लिए कोई एक दिन नही बल्कि हर दिन हर क्षण तुम्हारे होने से ही बन जाता बेहतरीन

भगवान जी से बस यही प्रार्थना है यार
तुम्हें वो सब दें जिसकी तुम कल्पना करती हो
तुम्हारा IAS officer बनने का ख्वाब जल्द ही हकीकत बने
तुमसे भी ज्यादा होंगे हम खुशी
ऐसे ही खूब पढ़ती रहो और माँ पापा और देश का नाम बहुत ऊंचा करो

-


18 JUN 2020 AT 23:45

हरदम मुझे हंसाती थी,,,
उसके होने पर उदासी नाम की बला,,,
कभी पास ही न आयी,,,
जाने क्या जादू आस-पास बिखराए थी,,,💕

अपनी प्यारी आवाज में जब भी गाती,,,
माँ सरस्वती की कृपा का,,,
अलौकिक आभाष कराती थी,,,💕

सीधी सादी मासूम सी लड़की,,,
बस हमसे दिन भर लड़ती थी,,,
पर अपने नाम की तरह सौम्य,,,
मुझे मेरी बहन जितना प्यार करती....💕

आज हम सब दूर है,,,
बातें होती घंटो पर कॉल पे,,,
लेकिन वो दिन हम बहोत मिस करते,,,💕

सोमु तेरे जन्मदिन पर बस,,,
भोलेनाथ से यही प्रार्थना है,,,
तुझे वो सब मिले जिसकी भी तु कामना करे,,,💕
🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂
Happy birthday 2u baby❤😍
Love u jaaan😘😘😘😘😘

-


5 AUG 2018 AT 15:52

बेस्टी न बनने का मलाल कैसा..
लिखते तो हो बहुत टेस्टी😇

-