QUOTES ON #बकचोदी

#बकचोदी quotes

Trending | Latest
12 JUL 2020 AT 14:18

मितरों, इस बात का गर्व है कि जिन्दगी में बहुत से पाप किए परन्तु कभी अपने पोस्टों के लिए "Coming Soon" जैसी बकैती नहीं किया आजतक।
😂😜😂

-


18 DEC 2021 AT 14:54

Sometimes बकचोदी iz important more then ख़ामोशी😂❤️✌️

-


4 JUL 2020 AT 14:07

सामान्य बकचोदी के लिए कृपया करके instagram खाता @brahmanwanshaj_tripathi से जुड़े...।।।🤗
शायराना बकचोदी के लिए कृपया करके instagram खाता @backbenchers_quotes.. से जुड़े...।।।🔥
तथा
विविध प्रकार की बकचोदी एवं चित्र देखने के लिए कृपया करके Facebook Id:- ब्राह्मणवंशज मोहन त्रिपाठी से जुड़े ..., एवं ज्ञान की गंगा में गोते लगाने हेतु Youtube Channel:- Gurukul Classes 2.O से जुड़े...,जनहित में जारी...।।।🤘

-



मैं पीएम लिखूँ, तुम मोदी समझ लेना
मैं सच लिखूँ, तुम बकचोदी समझ लेना
😁😂😂😂😂😁😂😂😂😂😁

-


3 OCT 2020 AT 10:39

Me : कुछ करने की हो, आस आस
कोई अरमाँ हो जो खास खास

My life : बाधाएँ बाधाएँ बाधाएँ

तूफानों में गिरते
मुशिकलों में पड़ते
बाधाएँ भरी जिंदगी
अब मुमकिन नहीं कुछ भी, नहीं कुछ भी।
🙏😂🙏😂🙏😂🙏😂🙏😂🙏😂🙏

-


18 JAN 2020 AT 10:57

तेज हवा ने मुझ से पूछा
रेत पर क्या लिखते रहते हो
हवा के झोंके से सब मिट जाता है
तुम फिर भी रेत पर लिखते रहते हो
मैं सब मिटा देती हूं तेरा लिखा हुआ
तुम फिर क्यो रेत पर लिखते रहते हो
-Rahul choudhary

-


28 NOV 2019 AT 20:04

हमें खुद में
उलझा करके,
इम्तेहानों से
उलझ गए।

ज़िंदगी भी ये उलझी है,
उलझन बिन मज़ा क्या है?

हैं कहते कि,
"आशिकी का
मज़ा सारा,
विरह में है"।

कोई पूछे - "मज़ा ये है,
तो फिर सज़ा क्या है?"

-


16 AUG 2020 AT 10:28

अगर वो घंटो बाद रिप्लाई दे रही है तो,

वह रिप्लाई नहीं भीख दे रही है भीख,,,
🤣😂

-


6 JUL 2021 AT 21:32

कुछ लड़कियों को लगता है कि
औरत को चूड़ियां , कंगन , पायल , मंगलसूत्र
ये सब इनको बांधने के लिए होता है
अबे ओए , पश्चिमी सभ्यता के गुलाम
माँ लक्ष्मी , काली , सरस्वती सभी पहनते है ये
चूड़ियां , कंगन , पायल !

और जिन्हें लगता है कि ये सब बकवास है
तुम्हे बांध कर रखा है तो खोल दो इन्हें ,
बोलो अपने माँ को , बहन , दीदी , भाभी को
उतार फेके और हाथ मे मसाल लेके
फूक दे समाज को
जिसने उसे ये सब पहनाया है !
हर समय पुरुष को कोसने वाले
सिर्फ महिला के ही प्रयास से नही आये हो
तुम्हे इस दुनिया मे लाने में ,
यकीनन किसी पुरुष ने भी योगदान दिया होगा !

-


24 APR 2020 AT 21:12

पैसे की चटनी , रुपये की सब्ज़ी दे गए अफसरान हमारे
बोले कि हवस की मलाई खा लेना अंधे कानून की लाठी तो हम ही हैं

-