झूठ ने सच को धमकी दी राख में तबदील करने की,
राख भी एक सच्चाई है जानकर लब सिल गए उसके!-
नहाने जाते हो या इस फ़ोन की जल समाधी करवा दूँ
श्रीमती जी की धमकी-
When Your चाचा is विधायक...
Then Your धमकी to others...😜
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇-
Bharti : Agar tune mera name 'Munni' ya 'Chameli' rakha to phir Apne naamkaran ko bhi taiyar rahna.😡😝
Me : Rakh de bcoz👇👇👇👇👇-
आज फिर दी होगी उसकी मां ने
जहर खाने की धमकी
आज वो फिर कह रही थी भूल जाओ मुझे-
मिली है हमको एक धमकी
एससी एसटी एक्ट लगवा दूंगा तुमपर
बहस करने आये खुद
जीत न पाए तुम
तो क्या एससी एसटी एक्ट लगवा दोगे?
☹️☹️☹️-
बहस करोगे तुम
तो क्या एससी एसटी एक्ट लगवा दोगे?
जानकारी कम है तुम्हारे पास
तो क्या एससी एसटी एक्ट लगवा दोगे?
गाली दोगे तुम रिप्लाई बैक दे दिया हमने
तो क्या एससी एसटी एक्ट लगवा दोगे?
बात करने का तरीका नही तुम्हारे पास
तो क्या एससी एसटी एक्ट लगवा दोगे?
बहस और जानकारी में जीत नही पाए तुम
तो क्या एससी एसटी एक्ट लगवा दोगे?
जानता होता कि तुम एससी हो
तो कभी में तुमसे बात नही करता
इसके लिए भी क्या एससी एसटी एक्ट लगवा दोगे?
☹️☹️☹️☹️-
सुलह रात से हो ही नहीं रही...
और दिन, धमकी काले बादलों की दे रहा है।।
-
हालांकि
"कार्य प्रगति पर है"
एक सुंदर पंक्ति है।
मुझे जहाँ तहाँ
यदा कदा
सर्वदा
जब भी दिखती है,
धमकी सी लगती है।-