लोगों के स्टेटस देख कर लगता है,
सारे के सारे पुण्यात्माएं यही हैं..
फिर दुनियां इतना चूतिया कैसे है ?-
ये इश्क़ का भूत
जब सिर पे सवार होता हैं,
हर चीज़ अच्छी लगती हैं
दिल 💞को , जो 💞
दिमाग को नागवार होता हैं।-
ये lockdown के बाद कि हवा नई,
ये कोरोना की दवा नई
मरते है रोज यहाँ एक आदे
सोचते मोदी ने कुछ किया नही
जनता को फरक पडता ही नही
अपने सिवा कुछ दिखा नही
अपना कोई मरा नही
असर कुछ हुआ ही नही,
मास्क लगाना नही
हाथ को धोना नही,
दूरी बनाना नही
और सोचते हो कोरोना होगा ही नही
तो तुमसे बड़ा कोई चूतिया नही।-
तुम एक मुस्कान दोगी और हम मर जायेंगे
चुतिया समझ रखा है क्या जो तेरे पीछे पड़ जाएंगे।-
हाल ए इश्क़ बता नहीं सकते
अपना दर्द जता नही सकते
4 बार है कट चुका
अब फिर कटवा नही सकते-
चूतिया कटवाने के बाद
मेरे दोस्त के अमृत वचन
......तू क्या जाने मोहब्ब्त क्या चीज है 😂
और फ़िर से चूतिया कटवाने को तैयार-
कुछ शख्स मिले ऐसे
की उन पर दिल मेहरबान हो गया
गाली दे नहीं सकते यहां खैर
अच्छा हुआ अपन भी शैतान हो गया
-
तेरे इंसाफ के कसीदे हम कैसे पढ़े वतन,
किसी की आह काफी है मेरी चीखे भी कम हैं!!-