उसे चारित्र्य के हवन कुंड में,
हमेशा ही स्वाहा मत करो,
ये समाज के ठेकेदारो!
हर स्त्री, मासूम सीता नहीं होतीं,
कोई काली कर्दन भी हो सकती है।-
अपना चारित्र्य निर्माण कुछ इस तरह करो की;
अगर कोई कीचड़ उछालने की कोशिश करे ,
तो कीचड़ भी उसे कहे दे की
"अबे चल चल अपना काम कर ,
ज्यादा बोला ना अभी तो तुजपे ही उछल जाऊंगा !
आया बड़ा/बड़ी !"— % &-
पर्सनालिटी आणि चारित्र्य...
पर्सनालिटी म्हणजे कृत्रिम अत्तर काही कालावधी नंतर उडून जाणारं,तर चारित्र्य म्हणजे चंदन शेवटच्या कणापर्यंत सुगंध देणारं...
(Plz read in caption😊)-
चारित्र्य।
कभी चतुरता की कामना नहीं करता।
वो हर वक़्त चंचलता चाहता है।।-
चारित्र्य का पतन मतलब व्यक्ति का विनाश,
संस्कार का पतन मतलब कुटुंब का विनाश,
शिक्षण का पतन मतलब समाज का विनाश ।-
सोच की तकलीफ
कितनों के साथ बात करते हों!
अगर किसी से बात करना या ना करना ही
चारित्र्य का पैमाना है
तो फिर माफ कीजिये,
क्योंकि समस्या
बात करनेवाले के
व्यवहार में नहीं हैं
मगर आपकी सोच में हैं
अपनी सोच का पैमाना बदलिए
क्योंकि किसी को ज़रूरत से ज्यादा
जल्दी अपने नज़रिये से परखना
कई बार गलत भी साबित होता है-
दोन मिनिटात फक्त maggi च तयार होते,
व्यक्तीमत्व तयार करायचं असेल तर मात्र वर्षानुवर्षाचा व्यासंग,सातत्य आणि संयम आवश्यक असतो..-
Beauty Attracts the Eye, but CHARACTER Captures the Heart...!
-
एखादी व्यक्ती एकटी किंवा एकांतात असताना
जे जे करते ते म्हणजे त्या व्यक्तीचे चारित्र्य !-