SushilQuote ✍️
सारे बुरे ऐब बचता हूं घमंड से ,
मैं बैठा गवार किसी अक्लमंद से।-
हम गवार है चलो अच्छा है दिलों को तोड़ना नहीं सीखा
पढ़े लिखों के जैसे हमने किसी की जिंदगी से खेलना नहीं सीखा
नीचे कैप्शन में मेरी लिखी कुछ लाइन है जो सीधे दिल से निकली है उनके लिए जो हमें गवार समझते थे सामने कहते तो नहीं थे लेकिन समझते जरूर थे
हम थे भी गवार जो उनकी हर बात पर भरोसा भी कर लेते थे ,,,,,,,
please read caption
priyanshu mani tripathi
-
नजरो पर अक्ल का चश्मा भी लगवा लो
फिर अच्छे बुरे की पहचान खुद से करवा लो-
बदनामी से जो आप डरते है
तो क्या मोहब्बत ख़ाक करते है
रूह को जला कर जो शोलों पर चलते हैं
वही प्रेम का सही अर्थ समझते है-
गलती उनकी न्ही है मेरे दोस्त
गलती मेरी है
अपनी औकात भुला कर दोस्ती कर बैठा
एक गाव का निवाशी-
सच्चा प्यार तो अक्सर यहाँ खो जाता हैं
क्योंकि आजकल सच्चे को छोड़कर
झुठें पर जो एतबार हों जाता हैं
DAD_PATIL ❤-
उसनें दो चार बातें क्या कर ली प्यार सें
हम अनपढ़ गवार उसे प्यार समझ बैठें
वों दो चार कदम क्या चलीं हमारे साथ
और हम है के उन्हें हमसफ़र समझ बैठें
DAD_PATIL ❤-