हुवा जब दिनभर का हिसाब, तब जिसे घटाया न जा सका,
वो खाता है 'देर रात' का मुनाफ़ा जिससे कमाया न जा सका ।।-
1 APR 2019 AT 2:54
7 MAR 2020 AT 21:46
उस बैंक में या इस बैंक में
खोलूँ अब मैं खाता किस बैंक में
कोई कहे यस कोई कहे नो
कोई कहे खोलो बस स्विस बैंक में-
8 APR 2021 AT 13:35
इग्नोर करने से अच्छा है एक बार बात करके सुलझाना,,
और एक अच्छे मोड़ पर ले जाकर छोड़ देना,,-
5 AUG 2020 AT 17:38
चल दिया उन्होंने दूर हमसे,
साये की तरह रहे जो कबसे,
न जाने क्यों बेरुखी हैं हमसे,
कोई जा कर पूछे की उनसे,
कि क्या खाता हो गई हमसे...!-
9 MAR 2023 AT 9:36
कर्मों का खाता बही
कर लो तुम अपना सही,
आयेगा ऐसा मार्च
कि अप्रैल होगा नहीं-
8 JUL 2020 AT 16:49
मेरे लफ़्ज़ों की खता को हो सके तो माफ कर देना,
जबसे तुम्हें रुलाया है,मुस्कुराए तो हम भी नही...!!-
9 DEC 2018 AT 11:27
किसी को इश्क़ खाता है, किसी को मर्ज़ खाता है।
किसी को मिल गया गर यार हो खुदगर्ज़ खाता है।
-