सरकारी संवासिनी गृह में सात किशोरियाँ गर्भवती होती हैं तो सरकार कहती है खबरदार जो किसी ने भ्रामक पोस्ट किया तो किसी न्यूज चैनल ने यदि होस्ट किया तो अब धीरे-धीरे गर्भ गिराया जाएगा कागज पत्तर का साक्ष्य मिटाया जाएगा फिर प्रस्तुत किया जाएगा ये सातों तो बाहर से ही पाप लेकर आई थीं वो किशोरियाँ जो दस से अधिक महीने पूर्व सरकारी संवासिनी गृह में लाई गई थी