Swapnil Kumar  
1.6k Followers · 2.9k Following

read more
Joined 30 May 2018


read more
Joined 30 May 2018
11 JUN 2023 AT 10:28

हमेशा रहनी चाहिए जीवन में

-


10 FEB 2023 AT 21:25

याद करते है
दुआ पाते और लेते है,

अक्सर सहम जाते है
तुम्हे पास पाते है ,

दुवाओ में अक्सर तुम्हे
याद करके बधाई देते है ,

तुमसे मिलने की तमन्ना
रखते है दुवाओं में ....

-


22 JAN 2023 AT 13:19

Which is beyond your words
And which is beyond life ,

Solitude keenly refers to Soul
And things beyond loneliness ,

Solitude related to silence
And your own real existence ,

Solitude ensures the secrets
Specialities of life and Universe

It sustains the life transforming you
Into divine and supreme state of mind ....

-


29 NOV 2022 AT 10:45

ख्वाब ही जिंदगी लगती है,
हकीक़त समझने लगते है
मगर वो हकीक़त नहीं होती,
ख्वाब है फिर जिंदगी भी है
ख्वाब नहीं जिंदगी नहीं,
काश...जिंदगी में ख्वाब
हमेशा से ही आते रहते ...!

-


29 NOV 2022 AT 9:55

रखना चाहिए जो जीवन भर
सिर्फ खुशियां ही दे ,

जो हर पल याद आए
गमो में मुस्कान लाए ,

कुछ यादें अनूठी होती है
कुछ निशब्द रहती है,

कुछ यादों को समेटकर
रखना चाहिए ...

-


5 OCT 2022 AT 9:01

शुभकामनाएं तो है ,उत्सव भी है,
जला दो रावण का पुतला मगर

देखो कहीं खुद मे तो
कोई रावण बसा नहीं ,

जला दो रावण को मगर
खुद का क्रोध,अहंकार भी जलाओ ,

करो भस्म पुतला मगर
रावण का ज्ञान भी याद रखना ,

उत्सव है जश्न है लेकिन परखना
श्रीराम जी के गुण अर्जित किए या नहीं ,

इस पावन अवसर पर स्थापना करना
प्रेम,ज्ञान,सत्य और शक्ती की ,

विजयादशमी के पावन अवसर पर
हार्दिक शुभकामनाएं ...

-


5 OCT 2022 AT 8:59

शुभकामनाएं तो है ,उत्सव भी है,
जला दो रावण का पुतला मगर

देखो कहीं खुद मे तो
कोई रावण बसा नहीं ,

जला दो रावण को मगर
खुद का क्रोध,अहंकार भी जलाओ ,

करो भस्म पुतला मगर
रावण का ज्ञान भी याद रखना ,

उत्सव है जश्न है लेकिन परखना
श्रीराम जी के गुण अर्जित किए या नहीं ,

इस पावन अवसर पर स्थापना करना
प्रेम,ज्ञान,सत्य और शक्ती की ,

विजयादशमी के पावन अवसर पर
हार्दिक शुभकामनाएं ...

-


4 OCT 2022 AT 22:07

कुछ बताती है ,
कुछ अनसुना कहती है ,

बताना और जताना चाहिए भी
किसी अजनबी की तरह ,

कुछ राते,बाते और यादे
सिर्फ कुछ एक के लिए होती है,

अंधेरी राते कुछ राज जताती है
कहीं दूर ले जाती है ,

अंधेरे में भी कुछ रोशनी देती है
और कुछ रहस्य भी देती है ...

-


2 OCT 2022 AT 12:24

काटे है तो फूल भी है,
दुख है तो सुख भी है,

दिन और रात है ,
रोशनी और अंधेरा है ,

अच्छा है तो बुरा भी है ,
सब कुछ तो है ,

मगर तुम कुछ भी नहीं
तुम इस पार नहीं उस पार नहीं ,

अगर जीवन है ,मौत भी है
जीवन नहीं तो मौत भी नहीं ,

क्योंकि तुम कुछ और हो
तुम शून्य हो और अनंत हो ...

-


26 SEP 2022 AT 10:55

इन आंखों में कुछ चमक अल्फ़ाज़ जरूरी नहीं
और महक दिखती है, आंखें बताती है,

है उनकी मगर उसमे एहसास उन्हें होता है
हम ही दिखाई देते है ,। महसूस हमें कराती है...

-


Fetching Swapnil Kumar Quotes