Suyashi Mishra   (सुयशी मिश्रा)
386 Followers · 321 Following

read more
Joined 26 July 2017


read more
Joined 26 July 2017
23 JAN 2022 AT 12:26

It's so difficult being an intuitive person.
You hear people speaking one thing,
while your intuition is
telling you something else.

-


5 JAN 2022 AT 22:00

वो वो नहीं जो दिखता है
वो वो नहीं जो कहता है
वो हवाओं के संग बहता है
सितारे देख कर ठहरता है
उसने हर डगर छानी है
हर पेशानी पहचानी है
उसकी बातों में मिश्री सी मिठास है
पर वो सब सच नही कहता है
फिर भी सच्चा सा लगता है
ना दर्द देता है, ना सहता है
बस खुद में ही रहता है
बमुश्किल दिल की बात कहता है
बस हँसता ही रहता है
आँसू तन्हाई में भी नही आते
करीने से उन्हें आँखों में रखता है
बड़े दूर देश में रहता है
ना जाने क्यों अपना सा लगता है?

- सुयशी मिश्रा







-


5 JAN 2022 AT 21:48

बस कुछ लफ़्जों का हेरफेर समझ लो
वरना नाराज़गी और मोहब्बत अलग कहाँ हैं?

-


18 NOV 2019 AT 11:26


कहाँ जाना है क्या पता पर चले जा रहे है
पाँव थकते है तो थके हम नही रुक रहे है

खत्म करनी है कायनात हम खुद खत्म है
आँखों में अंगारे लेकर भूखे जिए जा रहे है

शिकस्त हम मानते नही ऐ जिद है हमारी
कोई मदद लिए बिना सफर किए जा रहे है

जब मंजिल सामने होगी तो मुड़कर देखेगें
हम कितनी दूर से तन्हा चले जा रहे है

मिलकर उसे एक अरसे बाद गले लगाएगें
कि जिससे मिलने की आस में गले जा रहे हैं

-©सुयशी मिश्रा

-


31 DEC 2018 AT 20:14

करते होगें फरिश्ते भी दुआ,
मिल जाएँ जमीं पर ठौर कहीं
जहाँ मिलें गंगा, यमुना, सरस्वती
उस प्रयाग-सी नगरी और नहीं

-


27 AUG 2017 AT 21:26

Visit doctor



झाड़- फूँक
बाबा

-


5 JAN 2022 AT 21:44

इतने भी कांटे तो नहीं बिछाए है मैंने
कि तुम चाहो और पार ना कर पाओ

-


30 DEC 2021 AT 21:55

नाराज़गी मुझे भी थी
सबसे, सारी दुनिया से
तुम्हें झूठ पसन्द है
तो तुम्हारा दिल रखने
के लिए कह देती हूँ
कि सब सही है
लेकिन ये सच नही है
और झूठ मुझे
कसैला सा लगता है
वैसे तुम भी तो नाराज़ थे
थोड़ा अपने आप से..
थोड़ा बाकी सबसे
अगर नही होते
तो मुझसे टकराते नही
कभी नही..

-


30 DEC 2021 AT 21:22

To write is to wash out the dirt collected on your soul
with pure water of words.
To write is to pour out the complete heart on paper.
To write is to have the audacity to say what you want
to say without thinking twice.
To write is to cry, wail, shout on your topmost voice.
To write is to tell the world to stop trying to tell you what to do.
To write is to shut the mouth of people who can't stop advising.
To write is to rebel against your own self which
constricts you to be something else.
To write is to be everything that you can be.
To write is to dance naked and forget that the world is watching.
To write is to slit your heart open knowing that it will hurt.
To write is the urge to talk because
you can't shut up anymore.
To write is to dare to say everything most people can't.
To write is to know that no matter how much you write,
it will never be enough.

-


21 DEC 2021 AT 21:08

अगर तुम समझ जाते कितना चाहते हैं हम तुम्हें
तो ईश्वर से मिलने को, बस आईना देखना होता तुम्हें

-


Fetching Suyashi Mishra Quotes