It's my life and my pain
So you better gonna deal with this
Is it alright.....my life
The whole suffering which is being attached with me
I tried my level best to detached with me
Now time is gone
And I don't have any control
Iam dealing with this from long time
And my history wrote down with red ink
Many a time I feel like this is the moment I quit
And background music says you gonna first end it
Yes now iam determinent and decided
No matter how thing will come to me
Iam going to face it
It is being rightly said by me
Every writer is unique with his pen and pain
So I just collaborate it
And the outcome is still awaited-
सब फरेब हे
यहाँ धर्म और जाती पर बटा सारा देश हे
सब जानवर हे
बस इंसानी इनका भैस हे
सब मतलबी हे
अपना काम निकालने में सब तेज हे
धर्म तो अनेक हे
क्या उनकी पालना करने वाला एक हे
सब यहाँ सेठ हे
फिर बी सोता हर घर में एक भूखा पेट हे
किसान इस देश का अन्दाता हे
और उसके घर में खाने को दाना बस एक हे
नेता को देश की चिंता तो बहुत हे
क्या देश के स्वाभिमान के लड़ने वाला कोई एक हे
समस्या तो बहुत्त हे
सुलझने का उन्हें क्या कोई भेद हे
-
इंतज़ार में तेरे खुद्द से बिछड़ गया
तलाश में तेरे खुद्द ही भटक गया
ख्वाइशों को तेरे पूरा तो करता गया
साजिशो में तेरे मोहरा बनता गया
जन्न्त की ख़ुशी तेरे नाम करता गया
अपने हिस्से में तेरे खातिर बस गम समेट हँसता गया
अब में तेरे खेल का बस हिस्सा रह गया
खुद्द का कुछ ना रहा बस तेरा मेरा किस्सा रह गया
-
कितने अजीब से ये रिश्ते
कभी बनते कभी बिगड़ते
लगा ऐसा की तुम हमे अपना समजते
वक़्त आने पे सब पराये से दीखते
खांम अ खांम नए रिश्ते को बुनते
जो खास थे तुम्हारे उन्हें तो संभाल के रखते
कभी दिल को छु जाए ऐसी बात थे करते
अब बस दिल दुखाने के बहाने ढूंढते
कास हम यूँ ना बिखरते
तेरे साथ बस यूँ दूर कहि चलते
कदर जो हम एक दूसरे की करते
तो इतनी आसानी से ये रिश्ते ना बिखरते
कितने अजीब से हे ये रिश्ते
ना समज सकते ना संभाल सकते............
-
अपने माँ बाप के दुलारे हे हम
जमीन पे आए सितारे हे हम
सब को बराबर रखने वाले हे हम
दिखावे से परहेज रखने वाले हे हम
सादगी से सबके प्यारे हे हम
हम ही हम कहने वाले बहुत्त हे पर
पर दुनिया को दुनियादारी सिखाने वाले हे हम-
अधूरी कहानी का दर्द बहुत्त हे यार
क्या इसे ही कहते हे प्यार
सम्भलने से पहले जिसके टुकड़े हुए हजार
उसी दिल से निकली तुझे पाने की पुकार
ना कोई जंग ना कोई औजार हथियार
अब इस अधूरी कहानी में हरा हुआ हे तेरा यार ------
-
You are not my need passion indeed
I found myself free when you talk to me
Love to see in your eyes dark and deep
Live the moment when you just around me
I love u because you are wholesome part of me...............
-
With an endless effort
Going through rough patch of life
With never giving up attitude
Earning respect with work
To help someone with no string attached
That's the way I spend my just another day-