न दिन, न रात,
हर सपना अब उनके साथ।
न कटती अकेली राहें,
बिना थामे उनका हाथ।
न चाँदनी, न तारों की बात,
दिल में बस उनकी मुलाकात।
हर धड़कन गाए उनका नाम,
जैसे सावन में बरसे जाम।-
Mechanical engineer..
Some output of my brain's chemical process...
Expressing my t... read more
दिल अब अपना रहा नहीं,
हंसता है, रोता है,
बस उसके खयालों में,
हर पल मचलता है।-
न अकेली रातों में,
न अनजानी राहों में।
चैन मिलता दिल को,
पिया की बाहों में।
-
जब वह दूर होती है।
दिल को सुकून मिलता है,
जब उसकी मुस्कान की झलक नज़र आती है।
और दिल खिल उठता है,
जब उसकी बाहों में हम समा जाते हैं।-
the time and be
with her for eternity.
Where no limits,
No boundaries,
With her till infinite.....
-
दिल बेचैन है,
एक दिन लग रहा है,
जैसे बहुत दिनों का फासला है।
आंखें तरस रहीं हैं,
उससे मिलने को,
दूरी तो बहुत तय करनी है,
पर दिल तो बेचैन है,
उसे अपना बनाने चलना है।-
The day I saw you,
I fell in love with you.
The day I meet you,
My heart started beating faster.
When she sat behind my bike,
My heart melted with love.-
चलने वालों के संग।
जीवन को सरल कर देती है
अच्छे जीवनसाथी की संगत।
हर मुश्किल पल आसान हो जाता है,
जब मिलती है उसकी एक झलक।-
आज फिर लिख रहा हूं,
बस उसकी तस्वीर देख कर।
इस बेचैन दिल को बहला रहा हूं,
उसकी प्यारी यादों में खोकर।
वह है इतनी मोहक,
दिल और भी बेचैन हो जाता है,
उसकी तस्वीर को देख कर।
-
सफर जिंदगी की तो तय ही करना था।
पर उसीके साथ सफर, इतना सुहाना होगा,
कभी सोचा ना था।-