दीपों की रोशनी में माँ का दरबार
सिंह संग खड़ी है अद्भुत आकार।
अंधियारे में भी जो राह दिखाए,
वो है शक्ति जो सबको अपनाए।-
शुभ समाचार की आहट से दिल खिलेगा
हर द्वार पर उम्मीद का दिया जलेगा।
नवदुर्गा का वरदहस्त सुख बरसाएगा,
हर मन में विश्वास का दीप जगाएगा।
बजेंगी घंटियाँ, गूंजेगा जयघोष,
सुख-समृद्धि बरसेगी, मिटेगा संताप रोष।
बीते दुखों की परछाई अब मिट जाएगी,
नई सुबह खुशियों की सौगात ले आएगी।-
सन्नाटे में छुपा हुआ राज़
हर दिल का कोई अंदाज़ है
बिन कहे सब कुछ बोल जाता
ये ख़ामोशी भी आवाज़ है।
रात की परछाइयों में छिपकर
ख़्वाबों को चुपचाप जगाता,
यादों का सागर भर-भर के लाता
सन्नाटा दिल को छू कर जाता।-
ज़िंदगी की किताब में पन्ने बहुत उलटे
मगर सुकून के लम्हे ही सबसे अनमोल निकले
न डिग्री काम आई, न शोहरत का नशा,
सच्चे रिश्तों का साथ ही ज़िंदगी का,
असली किस्सा।-
तेरी गर्म साँसों ने गालों को मेरे छू लिया
दिल ने भी अब जैसे कोई ख़्वाब बुन लिया-
ज़िंदगी कभी मुस्कान देती है,कभी
आंसुओं का सामान देती है,
पर दोनों अहसास मिलकर ही दिल को,
जीने का अरमान देती है।-
एहसास वो धड़कन है जो शब्दों से परे होती है
खामोशी में भी जो रूह से बातें करती है
बिना कहे दिल की खामोशी को समझ जाती है
ये किसी रिश्ते की धड़कन से जुड़ा होता है।-