30 AUG 2018 AT 23:21

इस तरह से ना रहा जायेगा।
तेरे बिन पल भी ना जिया जाएगा।
मेरे साथ चलो।
एक ऐसा सफर में हमसफ़र।
तुझे ले जाऊंगा।
ना कोई शिकवा होगी, ना कोई शिकायत।
कभी फिरसे तुमको मुझसे जुदा होने का मौका ना आयेगी।
तुम्हरे हर आरज़ू, हर ख्वाब का ज़िदंगी होगी।
एक मौका तो दो साथी मेरा।
तुमको पछतावे ना होगी कभी।
मेरा साथ चलो।
तुम्हारी मेरा साथ जया ना जाएगी।

- SOULFUL WRITER