आज की हक़ीक़त :
लोग तारीफ़ कभी ज़ाहिर करे ना करे ,
लेकिन आपकी कमियाँ ज़रूर बयां करते है ।
-
All she wanted was love,
But had to be in pain,
To understand what she gained.-
गम इस बात का नहीं कि तुम चले गये,
गम इस बात का हैं,
तुम बेवक्त इस दुनिया से चले गये,
गम इस बात का हैं,
तुम जिन कारणों से सब छोड़ गये,
गम इस बात का हैं,
जो अनकही कहानी तुम कह गये,
गम इस बात का हैं,
जो तुमने मन में एक सवाल छोड़ा है,
गम इस बात का हैं,
तुम दिल में एक कसक छोड़ गये,
इतनी मासूम हँसी, पीछे कितने गम छिपाए थे,
बस गम इस बात का हैं..-
At the stage where I am confused,
With thoughts in my mind infused,
Everyday is a battle to fight,
With life nowhere near light,
No road seems to have an end,
And I am so lost my friend!
-
दूर ले जा रही हमें, ये जिद् तुम्हारी,
क्यो करते हो तुम ऐसी मनमानी,
जो बाद में देंगी सिर्फ परेशानी,
माना कि तुम्हारा मन असमंजस से भरा है,
पर मुश्किल घङीयो में, हम ही एक-दूसरे का सहारा हैं।-
For your words, that sound melodic,
For your touch, that calms smoothly,
For every bit of you that, completes me.-
फासले बयां करते हैं,
नजदीकियों का मोल,
वो पल वो यादें बस,
हो जाते हैं अनमोल।-
Trying to stop the wind,
With your hands,
Trying to hold the sand,
In your hands,
Trying to write your name,
On the water,
Taking the deepest dive,
Without safe ride...
That's how it is,
Forgetting the one..
-