Unke liye khat ~
(captioned)-
सच्ची घटनाओं पर आधारित एक काल्पनिक किस्सा 🌚❤️
#that_last_story .. finally... read more
कि अब जो तुम बातें आधे पर छोड़कर चले जाते हो,
तो क्या मैं मान लूं अब हमारी बातें और वो आखिर तक साथ चलने का वादा अधूरा ही रह जाएगा?
कि अब जो तुम आते नहीं मेरे लाख बुलाने पर भी,
तो क्या मैं मान लूं अब हमारी मुलाकातें और वो बिन बात की बातें करना आगे और नहीं हो पाएगा?
कि अब जो तुम हमारी अनसुलझी सवालों की पहेलियों को अपनी खामोशी से निपटाने लगें हो,
तो क्या मैं मान लूं अब हमारी शरारतों और मस्ती के जगह सिर्फ कुछ अनकहे शब्द का इन्तजार रह जाएगा?
कि अब जो तुम सामने होकर भी दूर लगने लगें हो,
तो क्या मैं मान लूं अब परेशानी हमारी शहरों की दूरी नहीं;
बल्कि दिलों की दूरी हमारे रिश्ते के धागे तोड़ता जाएगा?
लोग बताते हैं कुछ लम्हों, कुछ दिनो के इन्तजार की कहानी,
पर मैं तो अभी भी यहीं हूं, न जाने कितने महिने, कितने साल बीत गए।
कि अब जो तुम ख्यालों में भी मुझे अकेला छोड़ आते हो,
तो क्या मैं मान लूं अब महसूस तो कर पाउंगी लेकिन तुम्हें अपना बनाना सिर्फ एक ख्वाब रह जाएगा?
-
कोई जिंदगी भर वो एक लम्हें का इंतजार करता है,
तो कोई वो एक लम्हें में पूरी जिंदगी जी लेता है।
हमारी किस्मत देखो यारों कि जिसके लिए सालों से इंतजार किया है,
वह एक लम्हा भी हमारे लिए फुर्सत का निकल नहीं पाते हैं।
-
Heya Guilty Conscience,
I'm here to see you again ...
(in caption)-