कह दो कि ये झूठ हैं,
वो जो तेरा देर रात तक बातें करना,
बेवजह नाराजगी दिखाना,
और सरारत करके चुप हो जाना,
तुने जो लीखी थी हाँथों में नाम मेरा,
वो सादगी भरी नज़रों यूँ घायल करना तेरा,
और आज कहते हैं वो प्यार नहीं था,
क्या वो सब झूठ था?
- Sid
13 AUG 2019 AT 23:22