Shubhansh Shukla  
78 Followers · 1 Following

Joined 11 March 2021


Joined 11 March 2021
30 JUN 2021 AT 20:13

Stop thinking too much.
It's alright not to know the answers..
They'll come to u..
When u least expect it..💕

-


29 APR 2021 AT 20:57

चलो जाओ भी अब रह लेंगे
पर सच कहो मजबूरी है क्या,
मुझे ये कहानी थोड़ी और लिखनी थी,
तुम्हारे हिसाब से पूरी है क्या? 💕

-


28 APR 2021 AT 2:56

नजर लगती है हर खूबसूरत चीज को,
काला धागा बांध दे कोई मेरे इश्क़ को..!! 💕

-


27 APR 2021 AT 23:44


तेरे नूर से जो रौशन था कभी,
उस शहर में आग लगाई..!!🖤

-


26 APR 2021 AT 2:06

बेशक मै तुझे हर जगह दिखूंगी,
लेकिन कभी मिलूंगी नहीं..!!🖤

-


25 APR 2021 AT 23:14

मेरा नाम,,,,,,तेरा गुस्सा
तेरा नाम,,,,,,मेरा सुकून💕

-


24 APR 2021 AT 15:18

जितने अपने थे सब पराये थे,
हम हवा को गले लगाए थे,
जितनी कश्मे थी वो सब थी शर्मिंदा,
जितने वादे थे सर झुकाए थे,
जितने आंसू थे सब थे बेगाने,
जितने मेहमान थे बिन बुलाए थे,
सब किताबे पढ़ी पढ़ाई थी,
सारे किस्से सुने सुनाए थे,
एक बंजर ज़मीन के सीने में,
मैंने कुछ आसमान उगाए थे,
हांसिए पर खड़े हुए है हम,
हमने खुद हासिए बनाए थे,
मै अकेली उदास बैठी थी,
शाम ने कहकहे लगाए थे,
है ग़लत किसी को कुछ भी कहना,
हम कहां के धुले धुलाए थे,
आज कांटो भरा मुकद्दर है,
हमने गुल भी खूब खिलाए थे..!!
💔💕


-


23 APR 2021 AT 15:27

बाजी खेली भी तुम्हारे लिए,
बाजी हारी भी तुम्हारे लिए..!!💔

-


23 APR 2021 AT 1:14

भुला कर जो चेहरा दुल्हन मंडप पर बैठती है,
अन्तिम फेरे में वो चेहरा याद ज़रूर आता है..!! 💕

-


22 APR 2021 AT 3:26

क्या हार में
क्या जीत में,
किंचित नहीं,
भयभीत मै,
संघर्ष पथ पर जो मिले,
ये भी सही वो भी सही,
'वरदान' मांगूंगी नहीं..!! ✨

-


Fetching Shubhansh Shukla Quotes