Shubham Swaraj   (Swaraj)
108 Followers · 25 Following

read more
Joined 7 January 2018


read more
Joined 7 January 2018
19 JUN 2022 AT 14:58

कितनी भावनाएं मन टटोलती हैं
जब लब मेरी बाबूजी बोलती हैं
हर कठोरता के लिए जो ढाल हैं
उनके दिल को दुलार खोलती है

© स्वराज

-


14 JUN 2022 AT 0:13

एक कल्पना है जिसमें तुम हमनवा बन साथ हो
लेकिन हकीकत जानते हैं, दिल पे ना फिर घात हो
दिल को बहलाने के लिए ख़्याल अच्छा है लेकिन
क्या मुमकिन है क्या नहीं, ज़हन में बस ये बात हो

© स्वराज

-


8 APR 2022 AT 0:23

कोई नायाब चीज़ ढूंढ कर लाओ
मुझे मेरे महबूब की तारीफ करनी है
ये सूरज ये चांद ये झील और ये हवा
इनसे जुदा कोई नई बात करनी है

© स्वराज

-


14 NOV 2021 AT 20:20

इतनी बार लिखा है तुमको
गिनती भूल गया हूं मैं
तुम्हें लिखने का शौक नहीं है
ये जानता हूं फिर भी
आकर ख्वाबों में मेरे
अब सांसें भर दो ना तुम
अगली बार जब मिलना हो
आंखों से कुछ कहना तुम

© स्वराज

-


25 SEP 2021 AT 23:37

तुमसे वाबस्ता है एक नाता हमारा
किस्मत नहीं, है रूह का इशारा
हर किस्सा मुकम्मल कहां होता है
देखो, फिर भी नहीं मैं जीवन से हारा

© स्वराज

-


9 SEP 2021 AT 0:28

इश्क में इम्तिहान अच्छे नहीं लगते
आशिक बेज़ुबान अच्छे नहीं लगते
साथ हो तो सब है वरना तन्हाई में
हासिल ऊंचे मकाम अच्छे नहीं लगते

© स्वराज

-


29 MAY 2021 AT 0:31

नैना तुम्हारे उद्गम हैं गोमुख से
गंगा उतरती है मानो जहां से
जमुना सा मैला भले हूं मगर
मिलके तुमसे होता हूं संगम सा

© स्वराज

-


13 APR 2021 AT 0:31

समंदर के तूफ़ानों में गोते लगाने चला हूं
मैं अपने भीतर का शैतान जगाने चला हूं

हिमालय से कह दो मैं नहीं ठहरने वाला
आज उसके शिखर को गिराने चला हूं

रात के गहरे सन्नाटों से दोस्ती हो गई है मेरी
चांद-तारे तोड़ने नहीं मैं आसमां झुकाने चला हूं

-


22 MAR 2021 AT 0:52

इश्क के जादुओं पर भरोसा कायम है मेरा
मगर इश्क करने की कूवत रही नहीं मुझ में
पंख हैं मेरे भी फ़ैला कर उड़ जाने के लिए
मगर घटाओं को चूमने की हसरत नहीं मुझ में

© स्वराज

-


18 MAR 2021 AT 22:09

इश्क के सिवा काम और भी हैं ज़माने में
दुख और भी हैं जो ले जाते हैं मयखाने में

अक्सर वस्ल की राहत ढूंढे नहीं मिलती है
लोग इज्ज़त गंवा देते हैं शौहरत कमाने में

इश्क ने न जाने कितने झगड़े कराए हैं
यहां अरसे लग जाते हैं रिश्ते बनाने में

-


Fetching Shubham Swaraj Quotes